बक्सर : बिहार के बक्सर में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जिले के डुमराव अनुमण्डल अंतर्गत कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र में गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. कठार रोड में बर्तन व्यवसायी को दुकान में घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी.
बक्सर में दुकानदार को मारी गोली : अपराधियों के दुस्साहस को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर पहुंची कृष्णा ब्रह्म थाने की पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की शिनाख्त डुमरांव अनुमण्डल के चक्की गांव निवासी 28 वर्षीय ललन साह के रूप में हुई है.
बाइक से आए थे दो अपराधी : घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि देर शाम एक ही बाइक पर सवार दो की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार ललन साह से पहले कटोरा दिखाने की मांग की. उसके बाद पुनः प्लास्टिक का सामान दिखाने को कहा.
कटोरा दिखाने की बात पर मारी गोली..! : इसी बीच एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकालकर दुकानदार पर सीधे गोली चला दी. गोली उसके जांघ में लगी, जिससे वह गिर पड़ा. आसपास के दुकानदार कुछ समझ पाते उससे पहले ही दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर आराम से निकल गए. हालांकि पुलिस को यह बात हजम नहीं हो रही है कि कटोरा दिखाने की बात पर कोई किसी को गोली मार देगा.
गोलीबारी से सहमे व्यवसायी : इधर, घटना की सूचना मिलते ही खून से लथपथ बर्तन व्यवसायी को पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय व्यवसायी इस गोलीबारी से काफी सहमे नजर आ रहे हैं.
''जख्मी का इलाज चल रहा है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है.''- नीतीश कुमार, कृष्णा ब्रह्म थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें :-
पति की हत्या की आरोपी महिला का मर्डर, जेल से निकलने के कुछ दिनों बाद ही बदमाशों ने मारी गोली
बक्सर में दूध व्यवसायी पर फायरिंग, घर जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा बक्सर, दरवाजा बंद कर घरों में दुबके लोग