ETV Bharat / state

Darbhanga Crime News: सोए अवस्था में दादी-पोते की हत्या, हिरासत में एक शख्स - Darbhanga Crime News

दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दादी और पोते की हत्या कर दी. घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा में दादी और पोते की हत्या
दरभंगा में दादी और पोते की हत्या
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 2:26 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में अपराधियों ने दादी और पोते की हत्या कर दी. घटना जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के समधपुरा पंचायत के सोनमा गांव की है. जहां ईंट उद्योग के मालिक दिलीप सिंह के छोटे पुत्र आदर्श कुमार सिंह (15 वर्ष) और मां तारा देवी (75 वर्ष) की शनिवार की रात्रि सोये अवस्था में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या की जानकारी परिजनों को तब चली जब मवेसी थान पर सोए दादा को सुबह चाय नहीं पहुंची.

ये भी पढ़ें- Nalanda Crime: लूट का विरोध करने पर दादी पोते की हत्या मामले का खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारा

दादी और पोते की हत्या: जब चाय नहीं मिली तो दादा घर आए. जहां उन्होंने देखा कि दोनों का शव विस्तर पर पड़ा है. शव को देखते ही घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई.

हिरासत में लिए गए एक शख्स: पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मामले की सफल उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेनीपुर अनुमंडल के एसडीपीओ मौके पर पहुंचकर हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में जुट गए हैं.

"शनिवार की शाम 5 बजे हमलोग अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. जाते वक्त हमने अपनी सासु मां को कहा था कि रविवार सुबह हमलोग लौट आएंगे. रात में घर का दरवाजा ठीक से लगाकर आदर्श को अपने साथ सुलाइएगा. लेकिन सुबह में फोन आया कि हमारी सास और हमारे छोटे बेटे की हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे पड़ोसी कंचन कुमार सिंह का हाथ है. क्योंकि जमीनी विवाद को लेकर कई मर्तबा उन लोगों ने जान से मारने की धमकी हम लोगों को दी है."- मनी माला देवी, मृतक की मां

"घटना की जानकारी मिली. हमलोग छानबीन ने जुट गए हैं. हत्याकांड के सफल उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. अनुसंधान में बारीकी सबूतों को जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. शव को देखने से लगता है कि किसी लोहे के नुकीले हथियार से हत्या की गई है. शक के आधार पर पूछताछ के लिए एक व्यक्ति कंचन कुमार सिंह को हिरासत में लिया गया है. हत्या के संदर्भ में अभी कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी. अनुसंधान के बाद ही सभी जानकारी दी जाएगी."- मनीष चंद्र, एसडीपीओ

परिजनों ने पड़ोसी पर जताया शक: बताते चले कि मृतक के पिता दिलीप कुमार सिंह मनी ईट उद्योग चलाते हैं. दिलीप सिंह के दो पुत्र है. बड़ा बेटा दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है और छोटा लड़का आदर्श सिंह इस बार 10वीं की परीक्षा देता. लेकिन बीती रात अपराधीयो ने आदर्श सिंह और उसकी दादी तारा देवी की हत्या कर दी. वहीं मृतक आदर्श की मां मनी माला देवी स्वस्थ्य विभाग में एएनएम पद पर बहेड़ी स्वास्थ्य केंद्र में काम करती है. मौत की खबर से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में अपराधियों ने दादी और पोते की हत्या कर दी. घटना जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के समधपुरा पंचायत के सोनमा गांव की है. जहां ईंट उद्योग के मालिक दिलीप सिंह के छोटे पुत्र आदर्श कुमार सिंह (15 वर्ष) और मां तारा देवी (75 वर्ष) की शनिवार की रात्रि सोये अवस्था में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या की जानकारी परिजनों को तब चली जब मवेसी थान पर सोए दादा को सुबह चाय नहीं पहुंची.

ये भी पढ़ें- Nalanda Crime: लूट का विरोध करने पर दादी पोते की हत्या मामले का खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारा

दादी और पोते की हत्या: जब चाय नहीं मिली तो दादा घर आए. जहां उन्होंने देखा कि दोनों का शव विस्तर पर पड़ा है. शव को देखते ही घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई.

हिरासत में लिए गए एक शख्स: पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मामले की सफल उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेनीपुर अनुमंडल के एसडीपीओ मौके पर पहुंचकर हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में जुट गए हैं.

"शनिवार की शाम 5 बजे हमलोग अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. जाते वक्त हमने अपनी सासु मां को कहा था कि रविवार सुबह हमलोग लौट आएंगे. रात में घर का दरवाजा ठीक से लगाकर आदर्श को अपने साथ सुलाइएगा. लेकिन सुबह में फोन आया कि हमारी सास और हमारे छोटे बेटे की हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे पड़ोसी कंचन कुमार सिंह का हाथ है. क्योंकि जमीनी विवाद को लेकर कई मर्तबा उन लोगों ने जान से मारने की धमकी हम लोगों को दी है."- मनी माला देवी, मृतक की मां

"घटना की जानकारी मिली. हमलोग छानबीन ने जुट गए हैं. हत्याकांड के सफल उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. अनुसंधान में बारीकी सबूतों को जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. शव को देखने से लगता है कि किसी लोहे के नुकीले हथियार से हत्या की गई है. शक के आधार पर पूछताछ के लिए एक व्यक्ति कंचन कुमार सिंह को हिरासत में लिया गया है. हत्या के संदर्भ में अभी कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी. अनुसंधान के बाद ही सभी जानकारी दी जाएगी."- मनीष चंद्र, एसडीपीओ

परिजनों ने पड़ोसी पर जताया शक: बताते चले कि मृतक के पिता दिलीप कुमार सिंह मनी ईट उद्योग चलाते हैं. दिलीप सिंह के दो पुत्र है. बड़ा बेटा दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है और छोटा लड़का आदर्श सिंह इस बार 10वीं की परीक्षा देता. लेकिन बीती रात अपराधीयो ने आदर्श सिंह और उसकी दादी तारा देवी की हत्या कर दी. वहीं मृतक आदर्श की मां मनी माला देवी स्वस्थ्य विभाग में एएनएम पद पर बहेड़ी स्वास्थ्य केंद्र में काम करती है. मौत की खबर से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.