दरभंगा: जिले में एम्स निर्माण की बात कई बार की गई है. संसद में भी बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने एम्स के लिए कई बार कह चुके हैं. वहीं गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले दरभंगा में एम्स का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इसमें आ रही अड़चनों को जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा.
एम्स निर्माण कार्य की होगी शुरुआत
दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर सोमवार को बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि एम्स बन जाने से उत्तर बिहार के 22 जिले समेत नेपाल के 14 जिलों के लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर जो भी अड़चने हैं, उसे बहुत जल्द दूर कर लिया जाएगा. क्योंकि राज्य और केंद्र सरकार चाहती है कि दरभंगा में भी एम्स का निर्माण हो.
विधानसभा चुनाव से पहले होगा कार्य प्रारंभ
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का इरादा है कि दरभंगा में एम्स का निर्माण हो. इसके निर्माण में जो तकनीकी समस्या है, उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से ही दिल्ली के एम्स में भी भीड़ बढ़ती है. जब यहीं एम्स खुल जाएगा तो लोगों को भी परेशानी कम होगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा.
क्या हैं एम्स कार्य नहीं शुरू होने कारण?
बता दें कि साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार में दूसरे एम्स की घोषणा की गई. जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भौगोलिक हालात को देखते हुए दरभंगा में एम्स निर्माण करने का जगह चुना. जिसके बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल परिसर में 200 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया गया. लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से एम्स निर्माण कार्य में विराम लग गया. लेकिन फिर केंद्रीय टीम के सर्वे के बाद एक बार फिर से यहां पर लोगों को एम्स निर्माण के लिए आशा की किरण जगी है.