दरभंगा: एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने क्षेत्र में विजय संकल्प जुलूस निकाला. इसमें बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस बीच गोपालजी ठाकुर ने दावा किया कि क्षेत्र के 80 फीसदी मतदाता उनके साथ हैं. गोपालजी शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे.
गोपालजी ठाकुर ने कहा कि उन्होंने देवी-देवताओं से जीत का आशीर्वाद मांगा है. उन्होंने दावा किया कि 80 फीसदी वोट उन्हें मिलेंगे, जबकि बाकी बचे सभी प्रत्याशी 20 फीसदी वोट में सिमट जाएंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में हो रहे अंतर्कलह का भी फायदा उन्हें मिलेगा.
जनसभा में शिवराज सिंह चौहान होंगे शामिल
गोपालजी ठाकुर शुक्रवार दोपहर नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद मेडिकल ग्राउंड में एक जनसभा होगी जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.
श्यामा माई मंदिर में की पूजा-अर्चना
जुलूस का नेतृत्व बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी कर रहे थे. ये जुलूस मनोकामना मंदिर परिसर से शुरू होकर मेडिकल ग्राउंड तक गया. इसके पहले गोपालजी ठाकुर ने श्यामा माई मंदिर और मनोकामना मंदिर समेत माधवेश्वर परिसर के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर जीत का आशीर्वाद मांगा.