दरभंगाः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन लगाया गया है. ताकि इसके संक्रमण से आम लोगों को बचाया जा सके. वहीं, लॉकडाउन के दौरान आम जनता को परेशानी से बचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजगता के साथ काम कर रहा है. जिलाधिकारी की फटकार के बाद गैस एंजेंसी संचालकों ने एजेंसी पर रेट चार्ट लगाई है.
जिला में सामानो की किल्ल्त व कालाबाजारी से निजात दिलाने के लिए डीएम ने अधिकारियों, व्यापारियों और गैस एजेंसी के संचालकों के साथ बैठक कर कई तरह के दिशा निर्देश दिया, जिसका असर दिखने लगा है. गैस एजेंसी संचालकों ने एजेंसी पर रेट चार्ट लगाया है दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गैस वितरण किया जा रहा है. आज दरभंगा जिले के कई गैस एजेंसी पर कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क, ग्लव्स पहनकर काम करते दिखाई दिए.
रेट चार्ट लगाकर किया जा रहा गैस वितरण
ग्रामीण इंडेन गैस एजेंसी के संचालक रघु जीत पासवान ने बताया कि अपने वितरण क्षेत्र के जनता को परेशानी से बचाने के लिए अपना निजी नंबर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा की एजेंसी पर गैस और दूसरे सामान का रेट चार्ट भी लगा दी गई है, ताकि किसी ग्राहक को परेशानी ना हो. रघु जीत पासवान के मुताबिक कोरोना वायरस जैसी वैश्विक संकट में उपभोक्ता को गैस संबंधित सुविधा देने के लिए गैस एजेंसी हमेशा तैयार है.