दरभंगा: जिले में बढ़ते ठंड को देखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य कैंप का आयोजन मुखिया शैल देवी की ओर से किया गया है. जिसमें 17 पंचायतों के करीब 600 गरीब, विधवा और दिव्यांग लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई. जिसके बाद उन्हें मुफ्त दवाईयों के साथ-साथ कंबल भी बांटा गया.
मुफ्त स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
जिले में शनिवार को हनुमाननगर के पंचोभ गांव में आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य केंद्र में 17 पंचायत के लोगों का फायदा हुआ. इस कैंप में जांच कर रहे फिजिशियन डॉ. संजीव चौधरी ने ठंड से बचाव को लेकर कई सावधानियां बताई.
बताए गए ठंड में बीमारी से बचने के उपाय
डॉ. संजीव चौधरी ने कहा कि ठंड के मौसम में लोगों का रोग- प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाता है. जिस वजह से सर्दी-खांसी, कोल्ड डायरिया, मिजिल्स और चेचक के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि इन बीमारियों का खतरा खास तौर पर गरीब लोगों को होता है. इसलिए ऐसे मौसम में शरीर को ढंक कर रखना चाहिए. साथ ही कई लेयर में कपड़े पहनने चाहिए. इसके अलावा खान-पान का विशेष ख्याल रखना ही इसका बचाव है.
बांटा गया मुफ्त कंबल और दवाईयां
शैल विमल सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि वे हर साल जाड़े के दिनों में मेगा स्वास्थ्य कैंप लगाते हैं. आज के इस कैंप में करीब 600 गरीब लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. साथ ही डायबिटीज, हृदय रोग और टीबी जैसी बीमारियों की नियमित दवा लेने वाले गरीबों को 100 दिन की दवा मुफ्त दी गई.