दरभंगाः दरभंगा में तीन लोगों की जिंदा जलाकर हत्या (Darbhanga Burning Case) करने के विरोध में मिथिला निर्माण सेना के कार्यकर्ता पिछले 6 दिनों से जीएम रोड में धरना प्रदर्शन कर रहे 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Four People Arrested in Darbhanga) है. सोमवार को एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने एमएनएस के अध्यक्ष रंगनाथ ठाकुर और महासचिव राजेश झा समेत 4 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें धरनास्थल से जबरन उठा दिया गया. पुलिस ने सड़क पर लगाए गए बांस-बल्ले को भी खोल दिया. इसके विरोध में एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने नगर थाने के घेराव का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें- Darbhanga Burning Case की एसआईटी जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस करें- कीर्ति आजाद
मिथिला निर्माण सेना के राष्ट्रीय सचिव आनंद ठाकुर ने कहा कि 3 लोगों को जिंदा जला कर मारे गए पीड़ित परिवार को मुआवजा और सुरक्षा की मांग की है. इसको लेकर वे लोग पिछले 6 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. आज उन्होंने आयकर चौराहा पर जाम किया था. उनके समर्थन में स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी थी. उन्होंने कहा कि वे मैट्रिक के परीक्षार्थियों और इससे संबंधित वाहनों को बाधित नहीं कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरन हटा दिया.
उन्होंने कहा कि वे मांग कर रहे हैं कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वे लोग आंदोलन करते रहेंगे. वे लोग पुलिस द्वारा जबरन उठाए जाने के विरोध में नगर थाने का घेराव करेंगे.
बता दें कि पिछले दिनों नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में स्थित संजय झा के मकान को भू-माफिया ने जेसीबी से जबरन तोड़ने की कोशिश की थी. पीड़ित परिवार ने इसको लेकर नगर थाना प्रभारी और दरभंगा के एसएसपी से लिखित शिकायत की थी. इसके बावजूद परिवार का आरोप है कि उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. इसकी वजह से अगले ही दिन 10 फरवरी को भू-माफिया दोबारा आ धमके और आरोप है कि उन्होंने संजय झा के घर में आग लगा दी. अगजनी की इस घटना में संजय झा, उनकी गर्भवती बहन पिंकी और छोटी बहन निक्की गंभीर रूप से झुलस गए. गर्भवती पिंकी झा के बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई थी. उसके 3 दिन बाद पिंकी और संजय ने भी पटना के पीएमसीएच में दम तोड़ दिया था.
इस घटना के बाद दरभंगा में आक्रोश व्याप्त हो गया है. वामपंथी दलों समेत विपक्ष ने 16 फरवरी को दरभंगा बंद का आह्वान किया था, जो काफी असरदार रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब इस कांड में मुख्य अभियुक्त शिव कुमार झा समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरभंगा एसएसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार को निलंबित कर दिया था. दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP