ETV Bharat / state

दरभंगा में बाइक लूट गिरोह का भंडाफोड़, चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार - ETV Bharat News

दरभंगा पुलिस ने बाइक की लूट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ (Bike Robbery Gang Busted In Darbhanga) किया है. गिरोह के चार सदस्यों को भी हथियार के साथ दबोचा गया है.

दरभंगा में बाइक लूट गिरोह का भंडाफोड़
दरभंगा में बाइक लूट गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 6:30 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga Crime News) में बाइक लूट गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार (Four Criminals Arrested In Darbhanga) हुए हैं. सदर डीएसपी अमित कुमार (DSP Amit Kumar) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सिमरी थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर कमरपट्टी के पास 28 नवंबर को कार पर सवार अपराधियों ने एक बाइक को ओवरटेक कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: खगड़िया में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़: अवैध हथियार के साथ 3 गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी कर चारों को पकड़ा: उन्होंने बताया कि पीड़ित सुनील कुमार मिश्रा ने लूट की लिखित शिकायत सिमरी थाना को दी थी. शिकायत मिलने के बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. अनुसंधान के क्रम में 1 दिसंबर को पुलिस को पता चला कि NH 27 पर अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों अपराधी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, इनके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है.

"पीड़ित सुनील कुमार मिश्रा अपने घर से सुबह 6 बजे सिमरी थाना क्षेत्र के रामपुर जा रहे थे. उसी क्रम में NH 27 पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने कार से ओवरटेक कर पीड़ित से मोटरसाइकिल और दस हजार की लूट लिए थे. इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था" -अमित कुमार, सदर डीएसपी

उनके ठिकानों पर चल रही छापेमारी: सदर डीएसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार हुए चारों अपराधी सुधांशु कुमार, विजय कुमार, महेश सहनी और रविनंदन कुमार मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले हैं. इनके पास पुलिस ने एक पिस्टल, 10 मोबाइल, लूट के 11 हजार रुपया और एक कार बरामद किया. पूछताछ के क्रम में आरोपी द्वारा बताए गए ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga Crime News) में बाइक लूट गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार (Four Criminals Arrested In Darbhanga) हुए हैं. सदर डीएसपी अमित कुमार (DSP Amit Kumar) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सिमरी थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर कमरपट्टी के पास 28 नवंबर को कार पर सवार अपराधियों ने एक बाइक को ओवरटेक कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: खगड़िया में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़: अवैध हथियार के साथ 3 गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी कर चारों को पकड़ा: उन्होंने बताया कि पीड़ित सुनील कुमार मिश्रा ने लूट की लिखित शिकायत सिमरी थाना को दी थी. शिकायत मिलने के बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. अनुसंधान के क्रम में 1 दिसंबर को पुलिस को पता चला कि NH 27 पर अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों अपराधी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, इनके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है.

"पीड़ित सुनील कुमार मिश्रा अपने घर से सुबह 6 बजे सिमरी थाना क्षेत्र के रामपुर जा रहे थे. उसी क्रम में NH 27 पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने कार से ओवरटेक कर पीड़ित से मोटरसाइकिल और दस हजार की लूट लिए थे. इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था" -अमित कुमार, सदर डीएसपी

उनके ठिकानों पर चल रही छापेमारी: सदर डीएसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार हुए चारों अपराधी सुधांशु कुमार, विजय कुमार, महेश सहनी और रविनंदन कुमार मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले हैं. इनके पास पुलिस ने एक पिस्टल, 10 मोबाइल, लूट के 11 हजार रुपया और एक कार बरामद किया. पूछताछ के क्रम में आरोपी द्वारा बताए गए ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.