ETV Bharat / state

'शराब से मौत पर CM नीतीश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाएं उनके परिजन'

हायाघाट के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी (Amarnath Gami) ने जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब थानेदार और पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है तो फिर सीएम पर क्यों नहीं?

अमरनाथ गामी
अमरनाथ गामी
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 7:53 PM IST

दरभंगा: बिहार में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous liquor) को लेकर विपक्ष बिहार सरकार पर हमलावर है. इस बीच हायाघाट के पूर्व विधायक और आरजेडी नेता अमरनाथ गामी (Amarnath Gami) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इन मौतों के लिए सीधे-सीधे राज्य सरकार जिम्मेदार है. लिहाजा ऐसे मामले में हर किसी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी के बीच सरकार को पप्पू का सुझाव, 'ज्यादा टैक्स लेकर विदेशी शराब को शुरू करें'

अमरनाथ गामी ने कहा कि अगर शराब से मौत के मामले में थानेदार और पुलिस के वरीय अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है तो फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर क्यों नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून रहने के बावजूद हो रही मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए और अदालत को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.

अमरनाथ गामी का बयान

"मैं तो मानता हूं कि शराब से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए और अदालत को इस पर संज्ञान लेना चाहिए"- अमरनाथ गामी, पूर्व विधायक, हायाघाट

ये भी पढ़ें: बिहार में एक और शराब कांड? मुजफ्फरपुर में 4 की संदिग्ध मौत, 5 गंभीर

अमरनाथ गामी ने कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है कि बिहार में जहरीली शराब से लगातार मौतें हो रही हैं. यहां तक कि बगल के समस्तीपुर जिले में नकली शराब पीकर सेना के पूर्व जवान की भी मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून की समीक्षा होनी चाहिए.

पूर्व विधायक ने सरकार को सुझाव दिया कि शराबबंदी रहते हुए आदतन पीने वालों के लिए महंगी दर पर कोटा निर्धारित कर दिया जाए. इससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा और नकली शराब पीने से लोग बचेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में नाम की शराबबंदी है, क्योंकि शराब तो हर जगह मिल रही है और लोग पी रहे हैं.

दरभंगा: बिहार में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous liquor) को लेकर विपक्ष बिहार सरकार पर हमलावर है. इस बीच हायाघाट के पूर्व विधायक और आरजेडी नेता अमरनाथ गामी (Amarnath Gami) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इन मौतों के लिए सीधे-सीधे राज्य सरकार जिम्मेदार है. लिहाजा ऐसे मामले में हर किसी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी के बीच सरकार को पप्पू का सुझाव, 'ज्यादा टैक्स लेकर विदेशी शराब को शुरू करें'

अमरनाथ गामी ने कहा कि अगर शराब से मौत के मामले में थानेदार और पुलिस के वरीय अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है तो फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर क्यों नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून रहने के बावजूद हो रही मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए और अदालत को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.

अमरनाथ गामी का बयान

"मैं तो मानता हूं कि शराब से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए और अदालत को इस पर संज्ञान लेना चाहिए"- अमरनाथ गामी, पूर्व विधायक, हायाघाट

ये भी पढ़ें: बिहार में एक और शराब कांड? मुजफ्फरपुर में 4 की संदिग्ध मौत, 5 गंभीर

अमरनाथ गामी ने कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है कि बिहार में जहरीली शराब से लगातार मौतें हो रही हैं. यहां तक कि बगल के समस्तीपुर जिले में नकली शराब पीकर सेना के पूर्व जवान की भी मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून की समीक्षा होनी चाहिए.

पूर्व विधायक ने सरकार को सुझाव दिया कि शराबबंदी रहते हुए आदतन पीने वालों के लिए महंगी दर पर कोटा निर्धारित कर दिया जाए. इससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा और नकली शराब पीने से लोग बचेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में नाम की शराबबंदी है, क्योंकि शराब तो हर जगह मिल रही है और लोग पी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.