दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र में प्रलंयकारी बाढ़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लगातार जल स्तर में हो रही बढ़ोतरी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस बाढ़ जैसी विपदा में लोगों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस इलाके के सात पंचायतमें बाढ़ की वजह से बीते कई दिनों से बिजली गुल है. लोगों का मोबाइल चार्ज नहीं हो रहा है. इमरजेंसी लाइट ठप है. ऐसे में एक तो बाढ़ की त्रासदी ऊपर से घोर अंधेरा लोगों को डरा रही है.
बाढ़ का कहर जारी
बता दें कि बिहार में आए दिन बाढ़ के पानी का जलस्तर इस कदर बढ़ रहा है. जिससे कि हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र स्थित पोअरिया पावर स्टेशन में पूरी तरह बाढ़ का पानी फैल चुका है. जहां सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए पावर स्टेशन को बंद कर दिया गया है. जिससे कि हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के साथ पंचायत और हायाघाट प्रखंड के तीन पंचायत में बिजली गुल हो गई है. इसके साथ ही समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड का एक गांव में बिजली बाधित हो गई है.
बिजली बाधित होने से बढ़ी परेशानी
बाढ़ की स्थिति में लोगों को रात के अंधेरे में रोशनी की काफी जरूरत होती है. वहीं, लोगों की दिनचर्या बन चुका मोबाइल भी अब स्विच ऑफ हो गया है. लोगों को डर है कि अंधेरे में सांप, कीड़े का या फिर कोई जगंली जानवर उनके ऊपर हमला न कर दे. रात के समय किसी तरह की कोई इमरजेंसी आने पर एक दूसरे से कैसे संपर्क किया जाए. इसको लेकर लोग परेशान हैं. हालांकि किसी प्रकार कुछ जगहों पर लोग जुगाड़ के सहारे मोबाइल भी चार्ज कर रहे हैं.