दरभंगाः केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी हेलिकॉप्टर से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने वायुसेना एयरपोर्ट पर चल रहे सिविल एविएशन के काम का निरीक्षण किया. इस दौरान दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर और मधुबनी सांसद डॉ. अशोक यादव और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम वी की चानना सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
30 सितंबर से पहले शुरू होगी बुकिंग
मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की है कि नवंबर के प्रथम सप्ताह से दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानों का परिचालन शुरू हो जाएगा. एयरपोर्ट से दरभंगा-दिल्ली, दरभंगा-बेंगलुरु और दरभंगा-मुंबई के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध होंगी. इसके लिए 30 सितंबर से पहले बुकिंग शुरू हो जाएगी.
देवघर एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि लोक आस्था का पर्व छठ में लोग अब हवाई जहाज से दरभंगा आएंगे. मंत्री हरदीप सिंह पुरी शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां से दरभंगा एयरपोर्ट के निरीक्षण के लिए निकल गए थे. इसके बाद वे झारखंड के देवघर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण करने जाएंगे.
मीडिया से होंगे रूबरू
हरदीप सिंह पुरी दरभंगा और देवघर से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद वे मीडिया से भी रूबरू होंगे. बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर सरकार सड़क, पुल और रुके हुए निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर करने में लगी हुई है.