दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन फ्लाइट रद्द हो गया. फ्लाइट रद्द होने से शुक्रवार को बेंगलुरू जाने के लिए आए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. यहां दरभंगा के अलावा कई अन्य जगहों से यात्री आए थे. फ्लाइट रद्द होने के चलते सभी को निराश लौटना पड़ा.
कल मुंबई की फ्लाइट हुई थी रद्द
गुरुवार को मुंबई की फ्लाइट रद्द हो गई थी. मुंबई से दरभंगा आ रहा स्पाइसजेट का विमान दरभंगा की जगह पटना एयरपोर्ट पर उतरा. विमान दोपहर 12:30 बजे दरभंगा पहुंचा, लेकिन खराब मौसम और धुंध के कारण एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सका. दो बार प्रयास के बाद उसे पटना डायवर्ट किया गया.
12:55 बजे विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. उसे पार्किंग वे में खड़ा कर दिया गया, लेकिन यात्रियों को उतरने की इजाजत नहीं दी गई. दोपहर 3:35 बजे दरभंगा में मौसम में सुधार की खबर मिलने पर विमान ने उड़ान भरी और शाम 4 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करने का प्रयास किया. खराब मौसम के चलते विमान लैंड न कर सका और उसे फिर पटना लौटना पड़ा था.