दरभंगा: जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरुआ गांव में आग लगने से 6 घर जल गए. किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. ग्रामीण संतोष कुमार ने बताया कि खाना बनाते समय चूल्हे से एक चिंगारी निकली जो पास में रखे फूस पर गिरी. लोगों को पता नहीं चला जिसकी वजह से ये आग काफी देर तक सुलगती रही और आखिरकार पछुआ हवा के कारण उग्र रूप ले लिया.
इसमें गरीब लोगों के 6 घर जल कर पूरी तरह राख हो गए. उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए बिरौल से दमकल की गाड़ियों को आना था. लेकिन गांव में रास्ता नहीं होने की वजह से गाड़ियां नहीं पहुंच सकी. लोगों ने किसी तरह अपने बूते आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक 6 घर जल कर राख हो चुके थे.
ये भी पढ़ें- दरभंगा नगर निगम बोर्ड की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, नगर आयुक्त और पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक
उन्होंने कहा कि अग्नि प्रभावित लोगों को बीडीओ की ओर से प्लास्टिक शीट और खाने-पीने की चीजें मुहैया कराई जा रही है.