दरभंगा: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन में इमरजेंसी सेवाएं बेरोकटोक चल रही हैं. इसके बावजूद कई स्थानों पर कर्मियों की लापरवाही के कारण लोगों की जान पर बन आ रही है. शहर के भीड़-भाड़ वाले हसन चक पर बुधवार को ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला. जब सुरक्षित माने जाने वाले बिजली के कोटेड वायर में इलेक्ट्रिक पोल पर आग लग गई.
बता दें कि आग और उससे निकलने वाली चिंगारी इतनी तेज थी कि लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में विभाग को सूचित कर लाइन कटवाई गई. कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बाद में बिजली विभाग के कर्मियों ने आकर वायर ठीक किया.
तेज चिंगारी और धुंआ से भरा आसपास का इलाका
स्थानीय विशाल कुमार ने बताया कि उनके घर के पास के बिजली के पोल में अचानक आग लग गई. तेज चिंगारी और धुंआ से आसपास का इलाका भर गया. आसपास के घरों के लोग काफी डर गए. उन्होंने बिजली विभाग के जेई को फोन किया. तब जाकर बिजली बंद की गई. साथ ही उसने बताया कि पहले भी बारिश होने पर पोल पर तार में आग लगती रही है. उन लोगों ने बिजली विभाग से इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कई बार आग्रह किया है. लेकिन आग लगने पर ही मिस्त्री आकर बनाते हैं. उसके बाद देखने कोई नहीं आता है. इसकी वजह से वे लोग डरे रहते हैं.
स्थायी समाधान का दिया आदेश
इस मामले को लेकर उस इलाके के जेई मो. सनाउल्लाह ने बताया कि सूचना के बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके की लाइन कटवाई और उसके बाद तार को ठीक करवा दिया है. उन्होंने कहा कि मेकैनिक को पोल पर लगे तार को चेक कर स्थायी समाधान करने का आदेश दिया गाय है.