दरभंगाः बिहार में पिछले महीने ही संपन्न हुए पंचायत चुनाव में वोट के लिए मतदाताओं को डराने-धमकाने के कई आरोप लगे थे. अब चुनाव बाद जाले प्रखंड कमतौल थाना क्षेत्र के राढ़ी पूर्वी पंचायत (Radhi East Panchayat) के नवनिर्वाचित मुखिया सुजीत कुमार सहनी (FIR On Mukhiya Sujit Kumar Sahni) इसकी पोल खुद खोल रहे हैं. इससे संबंधित एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके अधार पर थाने में उक्त मुखिया पर एफआईआर दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें - बिहार में आज से शुरू हो रहा है प्रिकॉशनरी डोज का टीकाकरण
जानकारी के मुताबिक मतदाता राजेश कुमार राम ने मुखिया पर पंचायत चुनाव में उनके पक्ष में वोट नहीं देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर मतदाता राजेश कुमार राम ने राढ़ी पूर्वी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुजीत कुमार सहनी और उनके भाई सुनील कुमार सहनी पर उनके साथ मारपीट, धमकी, गाली-गलौज और हरिजन उत्पीड़न की एफआइआर कमतौल थाने में दर्ज कराई है.
वहीं, दरभंगा सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार ने एफआइआर की पुष्टि की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि दो व्यक्ति बारी-बारी से फोन पर मतदाता राजेश कुमार राम पर चुनाव में धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं. इसके बाद वे मतदाता राजेश और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते सुनाई पड़ रहे हैं. इस ऑडियो में राजेश और उसके परिवार वालों के लिए गंदी-गंदी गालियां दी जा रही हैं. साथ ही किसी जमीन की रजिस्ट्री करने को लेकर भी वोटर को धमकाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: BJP का बड़ा आरोप- शराबंबदी ने किशोरों के हाथों में थमाया हथियार, JDU ने किया पलटवार
वायरल ऑडियो में मुखिया के भाई खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उनके दो भांजे सुजीत को जिताने के लिए फर्जी मतदान करने गए थे. जहां पीड़ित राजेश के भाई चंदर राम ने इसका विरोध किया था. मतदाता राजेश कुमार राम ने ये ऑडियो नवनिर्वाचित मुखिया सुजीत कुमार सहनी और उनके भाई सुनील कुमार सहनी का होने का आरोप लगाया है. थाने में इसी के अधार पर एफआइआर दर्ज कराई गई है.
इस संबंध में दरभंगा सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार ने कहा कि राढ़ी पूर्वी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुजीत कुमार सहनी और उनके भाई के खिलाफ मारपीट, लूटपाट, धमकाने और जान मारने की धमकी का आरोप है, जिसे लेकर ततैला गांव के राजेश कुमार राम ने एफआइआर दर्ज कराई है. इसमें हरिजन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया गया है. सदर एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP