ETV Bharat / state

फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने साइकिल गर्ल ज्योति के पिता को दी चेतावनी - साइकिल गर्ल ज्योति

ज्योति पर फिल्म बनाने का करार फिल्मकार विनोद कापड़ी ने किया है. उन्होंने ज्योति के पिता को गैरकानूनी ढंग से करार खत्म करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 7:35 AM IST

दरभंगा: अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर करीब 1300 किमी गुरुग्राम से दरभंगा तक लाने वाली बहादुर बेटी ज्योति पर फिल्म बनाने का करार फिल्मकार विनोद कापड़ी ने किया है. उन्होंने ज्योति के पिता को गैरकानूनी ढंग से करार खत्म करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. कापड़ी की फिल्म कंपनी भागीरथी फिल्म्स(दिल्ली) की ओर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई है. कंपनी ने कहा है कि ज्योति के पिता किसी दूसरी कंपनी के साथ भी करार कर चुके हैं, जो गलत है.

jyoti
पिता को साइकिल पर बिठार लाती ज्योति.

भागीरथी फिल्म्स के जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र ने प्रेस वार्ता में कहा है कि 27 मई को ज्योति के पिता मोहन पासवान ने भागीरथी फिल्म्स के साथ फिल्म, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंटरी बनाने संबंधी करार पर दस्तख़त किए. 2.51 लाख का करार हुआ. इसके लिए उन्हें एडवांस के तौर पर 51 हजार रुपये उनके बैंक एकाउंट में डाले गए, जबकि बाकी के 2 लाख काम शुरू होते ही देने की बात थी. उन्होंने कहा कि पूरी कार्रवाई के कागजी और वीडियो प्रमाण हैं. करार की शर्तों के तहत मोहन किसी और के साथ करार नहीं कर सकते हैं.

jyoti
ज्योति को गिफ्ट देते विधायक.

'गैरकानूनी करार को तुरंत रद्द करें'

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि आज पता चला कि मोहन पासवान ने किसी शाइन कृष्णा से भी करार कर लिया, जो कि पूरी तरह गैरकानूनी है.उन्होंने मोहन से कहा कि इस नए और गैरकानूनी करार को तुरंत रद्द करें. यही सबके हित में होगा. वे नहीं चाहते कि इस बात पर विवाद हो. इससे बिना वजह कोर्ट कचहरी के सबके चक्कर लग जाएंगे.

jyoti
ज्योति के नाम पर डाक टिकट.

पूरी दुनिया में चर्चित हुई थी ज्योति

बता दें कि गरीब मजदूर पिता की बेटी ज्योति ने लॉकडाउन में फंसे अपने बीमार पिता को आठ दिन में साइकिल पर बिठा कर जब गुरुग्राम से दरभंगा तक पहुंचाया, तो इस अदम्य साहस की चर्चा दरभंगा से निकल कर देश-दुनिया में पहुंची. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ट्विट कर ज्योति की सराहना की. उसके बाद तो उसकी आर्थिक मदद करनेवालों का तांता लग गया. इसके बाद विनोद कापड़ी ने ज्योति की जिंदगी पर इसी नाम से फिल्म बनाने का करार उसके पिता के साथ किया था. इसको लेकर अब विवाद हो गया है.

दरभंगा: अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर करीब 1300 किमी गुरुग्राम से दरभंगा तक लाने वाली बहादुर बेटी ज्योति पर फिल्म बनाने का करार फिल्मकार विनोद कापड़ी ने किया है. उन्होंने ज्योति के पिता को गैरकानूनी ढंग से करार खत्म करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. कापड़ी की फिल्म कंपनी भागीरथी फिल्म्स(दिल्ली) की ओर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई है. कंपनी ने कहा है कि ज्योति के पिता किसी दूसरी कंपनी के साथ भी करार कर चुके हैं, जो गलत है.

jyoti
पिता को साइकिल पर बिठार लाती ज्योति.

भागीरथी फिल्म्स के जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र ने प्रेस वार्ता में कहा है कि 27 मई को ज्योति के पिता मोहन पासवान ने भागीरथी फिल्म्स के साथ फिल्म, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंटरी बनाने संबंधी करार पर दस्तख़त किए. 2.51 लाख का करार हुआ. इसके लिए उन्हें एडवांस के तौर पर 51 हजार रुपये उनके बैंक एकाउंट में डाले गए, जबकि बाकी के 2 लाख काम शुरू होते ही देने की बात थी. उन्होंने कहा कि पूरी कार्रवाई के कागजी और वीडियो प्रमाण हैं. करार की शर्तों के तहत मोहन किसी और के साथ करार नहीं कर सकते हैं.

jyoti
ज्योति को गिफ्ट देते विधायक.

'गैरकानूनी करार को तुरंत रद्द करें'

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि आज पता चला कि मोहन पासवान ने किसी शाइन कृष्णा से भी करार कर लिया, जो कि पूरी तरह गैरकानूनी है.उन्होंने मोहन से कहा कि इस नए और गैरकानूनी करार को तुरंत रद्द करें. यही सबके हित में होगा. वे नहीं चाहते कि इस बात पर विवाद हो. इससे बिना वजह कोर्ट कचहरी के सबके चक्कर लग जाएंगे.

jyoti
ज्योति के नाम पर डाक टिकट.

पूरी दुनिया में चर्चित हुई थी ज्योति

बता दें कि गरीब मजदूर पिता की बेटी ज्योति ने लॉकडाउन में फंसे अपने बीमार पिता को आठ दिन में साइकिल पर बिठा कर जब गुरुग्राम से दरभंगा तक पहुंचाया, तो इस अदम्य साहस की चर्चा दरभंगा से निकल कर देश-दुनिया में पहुंची. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ट्विट कर ज्योति की सराहना की. उसके बाद तो उसकी आर्थिक मदद करनेवालों का तांता लग गया. इसके बाद विनोद कापड़ी ने ज्योति की जिंदगी पर इसी नाम से फिल्म बनाने का करार उसके पिता के साथ किया था. इसको लेकर अब विवाद हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.