ETV Bharat / state

दरभंगा: मामूली विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, पथराव में 2 पुलिसकर्मी समेत दर्जन भर लोग घायल - बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पथराव होने लगा

डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने बताया कि छोटी सी बात को लेकर पहले दो पक्षों में कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी. इसके बाद इलाके में अफवाह फैली और दोनों की ओर से बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पथराव होने लगा.

पथराव
पथराव
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 11:22 PM IST

दरभंगा: जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के दहौड़ा में व्यावसायिक लेनदेन के विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने डट गए और पथराव शुरू कर दिया. इलाका घंटों रणक्षेत्र में तब्दील रहा. वहीं, बीच-बचाव करने आई मनीगाछी थाना पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया. जिस वजह से दो पुलिसकर्मी समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए.

darbhanga
पथराव करते लोग

'गांव में कैंप कर रही है पुलिस'
इधर स्थिति बिगड़ती देख कई थानों की पुलिस को बुलाया गया. वारदात की सूचना मिलने पर जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन और एसएसपी बाबू राम घटना स्थल पर पहुंचे. मामले पर डीएम ने कहा कि स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. डीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुआ हंगामा'
डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने बताया कि छोटी सी बात को लेकर पहले दो पक्षों में कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी. इसके बाद इलाके में अफवाह फैली और दोनों की ओर से बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पथराव होने लगा. धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि कई थाने की पुलिस को बुलाना पड़ा. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित में कर लिया है. उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की है और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का भी अनुरोध किया.

दरभंगा: जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के दहौड़ा में व्यावसायिक लेनदेन के विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने डट गए और पथराव शुरू कर दिया. इलाका घंटों रणक्षेत्र में तब्दील रहा. वहीं, बीच-बचाव करने आई मनीगाछी थाना पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया. जिस वजह से दो पुलिसकर्मी समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए.

darbhanga
पथराव करते लोग

'गांव में कैंप कर रही है पुलिस'
इधर स्थिति बिगड़ती देख कई थानों की पुलिस को बुलाया गया. वारदात की सूचना मिलने पर जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन और एसएसपी बाबू राम घटना स्थल पर पहुंचे. मामले पर डीएम ने कहा कि स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. डीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुआ हंगामा'
डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने बताया कि छोटी सी बात को लेकर पहले दो पक्षों में कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी. इसके बाद इलाके में अफवाह फैली और दोनों की ओर से बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पथराव होने लगा. धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि कई थाने की पुलिस को बुलाना पड़ा. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित में कर लिया है. उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की है और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का भी अनुरोध किया.

Intro:दरभंगा। मनीगाछी थाना क्षेत्र के दहौड़ा में व्यावसायिक लेनदेन के विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने डट गए और दोनों के बीच पथराव शुरू हो गया। इलाका घंटों रणक्षेत्र में तब्दील रहा। बीच-बचाव करने आई मनीगाछी थाना पुलिस पर भी लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें दो पुलिस कर्मियों समेत दर्जन भर लोग जख्मी हो गए।
Body: स्थिति बिगड़ती देख कई थानों की पुलिस को बुलाया गया। बाद में डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम और एसएसपी बाबू राम भी घटना स्थल पर पहुंचे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। डीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Conclusion:डीएम ने बताया कि छोटी सी बात को लेकर पहले दो पक्षों में कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी। इसके बाद इलाके में अफवाह फैली और दोनों ओर से बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पथराव होने लगा। इस वजह से मामला इतना बढ़ गया। उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की है और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई विवाद बढ़ता हो तो पुलिस और प्रशासन से लोग मदद लें।

बाइट 1- डॉ. त्यागराजन एस.एम, डीएम, दरभंगा.

नोट- ये विवाद हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच हुआ है जिसकी वजह से ये बड़ी घटना हुई है। कृपया नियमों और सामाजिक दायित्व का ख्याल रखते हुए इस खबर पर कोई निर्णय लें।

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.