दरभंगा: जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के दहौड़ा में व्यावसायिक लेनदेन के विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने डट गए और पथराव शुरू कर दिया. इलाका घंटों रणक्षेत्र में तब्दील रहा. वहीं, बीच-बचाव करने आई मनीगाछी थाना पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया. जिस वजह से दो पुलिसकर्मी समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए.
'गांव में कैंप कर रही है पुलिस'
इधर स्थिति बिगड़ती देख कई थानों की पुलिस को बुलाया गया. वारदात की सूचना मिलने पर जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन और एसएसपी बाबू राम घटना स्थल पर पहुंचे. मामले पर डीएम ने कहा कि स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. डीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
'दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुआ हंगामा'
डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने बताया कि छोटी सी बात को लेकर पहले दो पक्षों में कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी. इसके बाद इलाके में अफवाह फैली और दोनों की ओर से बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पथराव होने लगा. धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि कई थाने की पुलिस को बुलाना पड़ा. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित में कर लिया है. उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की है और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का भी अनुरोध किया.