ETV Bharat / state

Darbhanga News: कार ने दो SUV को मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बचा परिवार

author img

By

Published : May 7, 2023, 8:07 PM IST

बिहार के दरभंगा में सड़क हादसे में लोग बाल बाल बचे. एक अनियंत्रित कार ने बारी-बारी से दो कार में टक्कर मारी. इस हादसे में तीनों कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. तीनों कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन वीडियो में देखने से लग रहा है कि कितनी भीषण घटना हुई है. देखें VIDEO

Etv Bharat
Etv Bharat

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में भीषण सड़क हादसा (Raod Accident In Darbhanga) हुआ, लेकिन इसमें किसी को कोई हताहत नहीं हुई. एक कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, यह आज सच साबित हो गया. तीन कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखने से ही डर लग जाएगा. एक अनियंत्रित कार ने पहले पहले डॉक्टर की कार में टक्कर मारी उसके बाद एक बोलेरो को टक्कर मार दी. बोलेरो सड़क किनारे पलट गई. हलांकि इस हादसे में तीनों कार सवार में से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

यह भी पढ़ेंः Gaya News: करंट की चपेट में दो सगे भाई की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही में गई जान

दरभंगा-सहरसा मार्ग की घटनाः घटना जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के दरभंगा-सहरसा मार्ग SH-17 की है. जहां एक कार सवार ने डाक्टर के कार में टक्कर मार दी. उसी क्रम में दरभंगा से सहरसा जा रही बोलेरो में भी टक्कर मार दी. बोलेरो सड़क किनारे पलट गई, जबकि टक्कर मारने वाली कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. डॉक्टर की भी कार क्षतिग्रस्त हुई है. टक्कर मारने वाली कार सहरसा जिले के गांडोल थाना क्षेत्र निवासी की है.

ऑपरेशन के लिए जा रहे थे डॉक्टरः डॉक्टर गौतम कुमार अपनी पत्नी डॉक्टर प्रशांता के साथ मेडिकल एमरजेंसी ऑपरेशन के काम से सहरसा जा रहे थे. सोनपुर दलान के समीप सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. उसी क्रम में दरभंगा से सहरसा जा रहे संगम कुमार पासवान की बोलेरों से भी टक्कर हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बोलोरो गाड़ी में संगम कुमार पासवान के अलावा उनकी पत्नी नेहा कुमारी और उनके दो बच्चों सवार थे. एक बच्चा सिद्धांत का उम्र 2 वर्ष और दूसरा सुरुचि कुमारी उम्र डेढ़ साल का है.

छानबीन में जुटी पुलिसः संगम कुमार अपने ससुराल बेहट से अपने घर सौरबजार जा रहे थे. हादसे के क्रम में बोलरो सड़क पर दो तीन बार पलट गई. हालांकि किसी को हल्की चोट के सिवाय कुछ भी नहीं हुआ. सूचना मिलते ही बिरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना के संदर्भ में डॉ. गौरव कुमार ने बताया की वे प्राइम हॉस्पिटल दरभंगा में कार्यरत है और उनकी पत्नी डा. प्रशांता डीएमसीएच के गायनिक डिपार्टमेंट में कार्यरत है. हम दोनों एक मेडिकल इमर्जेंसी के लिए सूर्या हॉस्पिटल सहरसा जा रहे थे, इसी क्रम में ये घटना हुई.

"हमलोग बोलेरो से आ रहे थे. सामने से आ रही कार काफी तेज थी. जब तक हम अपनी गाड़ी को साइड किए तब तक टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मेरी गाड़ी पलट गई. सभी लोग सुरक्षित हैं. थोड़ी से चोट आई है." -संगम कुमार पासवान, बोलेरो सवार

" दरभंगा से आ रहा था. बिरौल से सहरसा की ओर सड़क जाती है, उसी से हमलोग जा रहे थे. सामने से आ रही कार पहले टक्कर मारी. इसके बाद बोलेरो में टक्कर मार दी बोलेरो पलट गई, मेरी कार भी क्षतिग्रस्त है. सभी लोग सुरक्षित हैं. हमलोग मेडिकल इमरजेंसी में जा रहे थे." -डॉ. गौरव कुमार, चिकित्सक

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में भीषण सड़क हादसा (Raod Accident In Darbhanga) हुआ, लेकिन इसमें किसी को कोई हताहत नहीं हुई. एक कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, यह आज सच साबित हो गया. तीन कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखने से ही डर लग जाएगा. एक अनियंत्रित कार ने पहले पहले डॉक्टर की कार में टक्कर मारी उसके बाद एक बोलेरो को टक्कर मार दी. बोलेरो सड़क किनारे पलट गई. हलांकि इस हादसे में तीनों कार सवार में से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

यह भी पढ़ेंः Gaya News: करंट की चपेट में दो सगे भाई की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही में गई जान

दरभंगा-सहरसा मार्ग की घटनाः घटना जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के दरभंगा-सहरसा मार्ग SH-17 की है. जहां एक कार सवार ने डाक्टर के कार में टक्कर मार दी. उसी क्रम में दरभंगा से सहरसा जा रही बोलेरो में भी टक्कर मार दी. बोलेरो सड़क किनारे पलट गई, जबकि टक्कर मारने वाली कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. डॉक्टर की भी कार क्षतिग्रस्त हुई है. टक्कर मारने वाली कार सहरसा जिले के गांडोल थाना क्षेत्र निवासी की है.

ऑपरेशन के लिए जा रहे थे डॉक्टरः डॉक्टर गौतम कुमार अपनी पत्नी डॉक्टर प्रशांता के साथ मेडिकल एमरजेंसी ऑपरेशन के काम से सहरसा जा रहे थे. सोनपुर दलान के समीप सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. उसी क्रम में दरभंगा से सहरसा जा रहे संगम कुमार पासवान की बोलेरों से भी टक्कर हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बोलोरो गाड़ी में संगम कुमार पासवान के अलावा उनकी पत्नी नेहा कुमारी और उनके दो बच्चों सवार थे. एक बच्चा सिद्धांत का उम्र 2 वर्ष और दूसरा सुरुचि कुमारी उम्र डेढ़ साल का है.

छानबीन में जुटी पुलिसः संगम कुमार अपने ससुराल बेहट से अपने घर सौरबजार जा रहे थे. हादसे के क्रम में बोलरो सड़क पर दो तीन बार पलट गई. हालांकि किसी को हल्की चोट के सिवाय कुछ भी नहीं हुआ. सूचना मिलते ही बिरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना के संदर्भ में डॉ. गौरव कुमार ने बताया की वे प्राइम हॉस्पिटल दरभंगा में कार्यरत है और उनकी पत्नी डा. प्रशांता डीएमसीएच के गायनिक डिपार्टमेंट में कार्यरत है. हम दोनों एक मेडिकल इमर्जेंसी के लिए सूर्या हॉस्पिटल सहरसा जा रहे थे, इसी क्रम में ये घटना हुई.

"हमलोग बोलेरो से आ रहे थे. सामने से आ रही कार काफी तेज थी. जब तक हम अपनी गाड़ी को साइड किए तब तक टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मेरी गाड़ी पलट गई. सभी लोग सुरक्षित हैं. थोड़ी से चोट आई है." -संगम कुमार पासवान, बोलेरो सवार

" दरभंगा से आ रहा था. बिरौल से सहरसा की ओर सड़क जाती है, उसी से हमलोग जा रहे थे. सामने से आ रही कार पहले टक्कर मारी. इसके बाद बोलेरो में टक्कर मार दी बोलेरो पलट गई, मेरी कार भी क्षतिग्रस्त है. सभी लोग सुरक्षित हैं. हमलोग मेडिकल इमरजेंसी में जा रहे थे." -डॉ. गौरव कुमार, चिकित्सक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.