दरभंगा: अहले सुबह से तेज हवा के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस बारिश ने एक तरफ नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है. वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में गेंहू की फसल के साथ ही आम की टहनी के टूटने से फसल को भारी क्षति हुई है, जिससे किसानों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने ग्रीन अलर्ट जारी करते हुए अगले एक-दो दिन तक तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है.
जलजमाव से लोग परेशान
स्थानीय लोगों ने कहा कि बिन मौसम बरसात से दरभंगा नगर निगम के क्षेत्र में पड़ने वाले अधिकांश मोहल्ले में जलजमाव की स्थित उत्पन हो गई है. जिसके चलते मोहल्लों के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि निगम के द्वारा यहां के लोगों को विश्वास दिलाया गया था कि जल-जमाव की समस्या से दो चार नही होना पड़ेगा, लेकिन बिन मौसम बरसात ने उनके सारे दावे की पोल खोल कर रख दी है.
किसानों की उम्मीद पर फिरा पानी
एक किसान की मानें तो इस बार आम की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद थी, लेकिन मंगलवार की सुबह 6 बजे आई आंधी तूफान ने सब कुछ चौपट कर दिया है. इस आंधी तूफान ने पेड़ में लगी आम की फसल के साथ ही पेड़ को भी तोड़ दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि आंधी आने से पहले तो आम के पेड़ों पर काफी टिकले दिख रहे थे, लेकिन आंधी तूफान की वजह से सब झड़ चुके हैं.