नई दिल्ली/दरभंगा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन पर सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको आंदोलन के तहत ट्रेन रोकी गई. दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को किसानों ने रोका. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के किसान नेताओं ने रेल में सफर कर रहे यात्रियों को बिस्किट, दूध, पानी, केला सहित अन्य चीजों उपलब्ध कराईं. किसानों का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों के बारे में यात्रियों को जानकारी दी जाएगी और कहा कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध में लड़ाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान सभा ने किया पवन एक्सप्रेस का चक्का जाम
दनकौर रेलवे स्टेशन पर रोकी ट्रेन
फलाहार वितरित कर रहे किसान नेता परविंदर ने बताया कि अन्नदाता कभी भी उत्पात नहीं करता. उन्होंने यह भी कहा कि रेल रोको आंदोलन के तहत रेल रोकी गई है किसान ट्रेन में बैठे सभी यात्रियों को फलाहार, बिस्किट, दूध और पानी उपलब्ध कराएंगे. किसान नेता ने कहा कि रेल रोकने के साथ ही यात्रियों को फलाहार उपलब्ध कराए जा रहे हैं और साथ ही सरकार की गलत नीतियों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है.
एक-एक यात्रियों को देंगे फलाहार
ग्रेटर नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने दिल्ली से दरभंगा जाने वाली ट्रेन को रोका है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश भर में 12 से 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है. किसानों ने कहा कि जब तक ट्रेन के एक-एक यात्रियों को फलाहार उपलब्ध नहीं करा दिया जाएगा, तब तक ट्रेन को जाने नहीं दिया जाएगा.