दरभंगा: इस साल बाढ़ ने दरभंगा में बड़ी तबाही मचाई है. जिले के 18 में 15 प्रखंड प्रभावित है. इससे 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. लोगों के घर सहित खेत भी डूब गए हैं. किसानों की उम्मीदों पर बाढ़ ने पानी फेर दिया है. बड़े पैमाने पर फसलों का नुकसान हुआ है.
जिले के बहादुरपुर प्रखंड के गेहुमी गांव में करीब 10 बीघे में बांस का ठट्टर लगा कर किसानों ने करेला, नेनुआ, कद्दू, हरी मिर्च, बैगन समेत कई सब्जियों की खेती की थी. इनकी सब्जी की फसल बाढ़ में डूबकर बर्बाद हो गई. ये लगातार दूसरा साल है जब इस गांव के किसान बाढ़ में अपनी सब्जी की फसल गंवा बैठे हैं. किसानों का अपना आकलन है कि 10 बीघे में कम से कम 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
'बाढ़ से सब्जी बर्बाद हो गए'
किसान देवलाल महतो ने कहा कि उन्होंने इस सीजन में सवा बीघा में मिर्च, करेला, बैगन और कद्दू की सब्जी की फसल लगाई थी. उनकी पूरी फसल बाढ़ में डूब कर बर्बाद हो गई. उन्होंने महाजन और बैंक दोनों से कर्ज लेकर इसमें करीब सवा लाख की पूंजी लगाई थी. लेकिन कुछ भी नहीं बचा है. इतनी भीषण बाढ़ के बावजूद सरकार ने किसानों की कर्ज माफी का ऐलान नहीं किया है. हम लोग कर्ज कहां से चुकाएंगे? इसकी चिंता सता रही है.
'सबसे ज्यादा नुकसान किसान को ही हैं'
किसान डोमू महतो ने कहा कि इस गांव में 10 बीघा का रकबा में सब्जी की खेती होती है. उन्होंने कहा कि इन सब्जियों के उत्पादन से बाजार में सब्जी से भाव नियंत्रण में रहता है. लेकिन इस साल सब्जी डूबकर बर्बाद हो गए हैं. इससे बाजार में सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं.
किसान ने कहा कि वे सरकार से गुहार लगाएंगे कि कर्ज माफ कर दे. वहीं, एक अन्य किसान उदय चंद्र महतो ने कहा कि पहले 4-5 साल पर कभी बाढ़ आती थी. लेकिन अब हर साल बाढ़ आकर पूरी फसल बहा ले जाती है. पिछले साल की बाढ़ का नुकसान अभी झेल ही रहे थे कि फिर इस साल बाढ़ ने बर्बाद कर दिया. सबसे ज्यादा नुकसान किसान को ही हैं.