दरभंगा: जिले में अहले सुबह तेज आंधी तूफान के साथ हुई भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ. कई घरों के छप्पर हवा में उड़ गए. वहीं, हनुमान नगर प्रखंड के डिलाही गांव में ठनका गिरने से 18 वर्षीय मिथिलेश कुमार की मौत हो गई. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रावधान के तहत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी. आंधी में क्षतिग्रस्त हुए घरों को पॉलिथीन शीट दी जा रही है.
आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी युवक की मौत
हनुमाननगर प्रखंड के डिलाही पंचायत के छोटी डिलाही नयानगर के वार्ड नंबर-2 में दिन के 11 बजे ठनका गिरने से मिथिलेश कुमार की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही हनुमाननगर के अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा. इसके बाद डीएम के निर्देश पर तुरंत ही पीड़ित परिवार को आपदा प्रावधान के तहत चार लाख रुपये का चेक दिया गया. मृतक के पिता लगन यादव को ये सहायता राशि दी गई.
डीएम ने नुकसान का सर्वेक्षण करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने ठनका गिरने से मौत पर दुःख जताया. उन्होंने सभी सीओ को आंधी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को इससे हुए नुकसान का मुआवजा दिया जा सके. डीएम ने कहा की आंधी में क्षतिग्रस्त हुई झोपड़ी, छप्पर आदि से संबंधित परिवारों को तत्काल पॉलिथीन शीट उपलब्ध कराया जा रहा हैं. रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार मुआवज़ा भी दिया जायेगा.