दरभंगा: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर सरकार के द्वारा कड़े और सख्त कानून बनाए जा रहे हो, लेकिन शराब बरामदगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरभंगा डीएम ऑफिस से शराब की बोतलें मिली ( Liquor bottles found in darbhanga dm office) है. बताया जाता है कि, परिसर स्थित ईवीएम गोदाम के पीछे झाड़ी से पुलिस ने शराब की पांच खाली बोतलें बरामद की है.
यह भी पढ़ें- विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने पर CS और DGP तलब, मीटिंग में CM नीतीश ने दिए जांच के निर्देश
दरभंगा डीएम ऑफिस से शराब की बोतलें मिलते ही दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ( Darbhanga SSP Baburam ) मौके पर पहुंचे. मामले की जांच करते हुए एसएसपी बाबूराम ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (SSP baburam suspended Two policemen) कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम भवन के पीछे झाड़ियों से शराब की खाली बोतलें बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?
अधीक्षक ने बताया कि बाउंड्री के पास में काफी कूड़ा डाला हुआ है. उस जगह के पास में एक कैंटीन चल रही है, जो चुनाव कर्मियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था करती है. उसी झाड़ी में चार-पांच खाली शराब की बोतलें बरामद हुई हैं.
यह भी पढ़ें: वसूली करने वाले 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, RJD ने कहा- सुशासन बाबू को RCP टैक्स में कमी बर्दाश्त नहीं!
"खाली शराब की बोतलें देखने में काफी पुरानी लग रही हैं. शराब की बोतल के ऊपर रैपर भी नहीं है. जिसके चलते कहना मुश्किल है कि,ये कितनी पुरानी है. देखने में लग रहा है कि, शराब की बरामद बोतलें तीन-चार साल पुरानी हो सकती है."- बाबूराम, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा
यह भी पढ़ें- शराबबंदी पर Action में दरभंगा SSP बाबूराम, दारोगा सहित 5 पुलिसवालों को किया सस्पेंड
वहीं बाबूराम ने कहा कि इस संबंध में यहां पर तैनात कर्मी के साथ ही ट्रेजरी गार्ड, ईवीएम गार्ड से पूछताछ की गई है. पूछताछ के दौरान लापरवाही की बात सामने आई है. जिसमे दो सिपाही को निलंबित किया गया है. मामले में एफआईआर कर जांच की जा रही है. इसमें जल्दी कार्रवाई होगी. इसके अलावा होम डिलीवरी करने वालों की सूची बनाई गई है. शराब के धंधे में जो लोग संदिग्ध हैं, उनलोगों के खिलाफ सभी थानाध्यक्ष को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP