दरभंगा: लोकसभा चुनाव की चर्चा हर ओर हो रही है. वहीं, डिजीटल माध्यम से भी चुनावी चर्चा का माहौल गरम है. अगर हम बात करें हर हाथ रहने वाले मोबाइल फोन की, तो इस बार का लोकसभा चुनाव डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी बड़े पैमाने पर लड़ा जा रहा है. पॉलिटिकल पार्टियां और सर्वे एजेंसीज युवा मतदाताओं का मूड भांपने के कई तरीके अपना रही हैं. दूसरी तरफ आईटी कंपनियां चुनाव से मोटी कमाई कर रही हैं. इन्हीं तरीकों में से एक है चुनावी मोबाइल गेम.
चुनावी गेम्स का जादू दरभंगा के युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. इन गेम्स को मोदी, राहुल, केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं को केंद्र में रखकर डिजाइन किया गया है. शहर के युवा प्रत्युष कुमार झा ने बताया कि इन दिनों चुनावी मोबाइल गेम का खूब ट्रेंड चल रहा है. वे अपने दोस्तों के बीच बैठ कर ऐसे गेम का मजा लेते हैं. वहीं, उदय चटर्जी ने बताया कि वे मोदी रन गेम खेल रहे हैं. इसमें कमल कलेक्ट करना है. आ रही बाधाओं को पार करने के बाद मोदी विन्स पटना या मोदी विन्स रांची जैसे मैसेज आते हैं, तो उन्हें बहुत मजा आता है.
मोदी वर्सेज केजरीवाल
वहीं अब्दुल कादिर खान ने बताया कि वे मोदी वर्सेज केजरी गेम खेल रहे हैं. इसमें वे झाड़ू कलेक्ट कर रहे हैं और कमल से बच रहे हैं. इसमें उन्हें बहुत मजा आ रहा है. इस बारे में हमने आईटी एक्सपर्ट अभिनव सिन्हा से बात की. उन्होंने बताया कि युवाओं में चुनावी मोबाइल गेम्स के क्रेज का कई तरह से फायदा उठाया जा रहा है. सबसे पहले तो इससे पॉलिटिकल पार्टियां अपने नेताओं को बड़ी चालाकी से युवाओं के बीच प्रमोट कर रही हैं.
अभिनव ने बताया कि पार्टियां इसके माध्यम से युवाओं की पसंद नापसंद का डेटा इकट्ठा कर रही हैं. दूसरी तरफ एप डेवलपर्स इसके माध्यम से मोटी कमाई कर रहे हैं. वे इन गेम्स के माध्यम से दूसरे प्रोडक्ट्स को भी प्रमोट कर रहे हैं. युवाओं को इस तरह के गेम्स से बचना चाहिए.