ETV Bharat / state

1934 में बना ऐतिहासिक राजकिला पुल धंसा, ओवरलोडेड ट्रक के गुजरने से धरोहर नष्ट

राज दरभंगा के ऐतिहासिक किले का वर्षों पुराना पुल सोमवार को ध्वस्त हो गया. ये पुल राजकिला और रामबाग पैलेस के बीच से गुजरने वाली नहर पर बना था जो किले को महल से जोड़ता था.

darbhanga Rajkila
darbhanga Rajkila
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 2:16 PM IST

दरभंगा: ऐतिहासिक किले के वर्षों पुराने इस पुल का निर्माण 1934 के भूकंप के बाद दरभंगा राज की ओर से करवाया गया था और किले के साथ-साथ यह भी एक धरोहर था. यह पुल राजकिला और रामबाग पैलेस के बीच से गुजरनेवाली नहर पर बना था. कभी दरभंगा राज परिवार के लोग इसी पुल से एक किले से दूसरे किले जाते थे. बताया जा रहा है कि ओवरलोडेड ट्रक पुल से गुजरते हुए रामबाग परिसर में जा रहा था. तभी यह ध्वस्त हो गया. पुल के ध्वस्त हो जाने से रामबाग परिसर में रहनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

darbhanga Rajkila
ओवरलोडेड ट्रक के गुजरने से ऐतिहासिक पुल ध्वस्त

यह भी पढ़ें- विधि व्यवस्था को लेकर बिहार विस अध्यक्ष ने एनेक्सी का किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिये निर्देश

86 साल पुराना ऐतिहासिक पुल ध्वस्त

darbhanga Rajkila
86 साल पुराना ऐतिहासिक पुल ध्वस्त
ओवरलोडेड ट्रक के गुजरने से यह पुल ध्वस्त हो गया. स्थानीय विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने इस घटना के बाद ट्रक के मालिक पर एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुल की बैरिकेडिंग कर वहां दो कांस्टेबल की तैनाती कर दी गई है.

'ये पुल काफी पुराना था और क्षतिग्रस्त हो गया था. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से कई बार यह मांग की थी कि इस पर से भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगाई जाए. लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. पुल के टूट जाने से रामबाग परिसर में रहनेवाले लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो गई है.'- संजय कुमार, स्थानीय

'रामबाग परिसर में सीमेंट, बालू- गिट्टी और छड़ जैसी भवन निर्माण सामग्री की बड़ी-बड़ी दुकानें खुल गई हैं. इसकी वजह से इस परिसर में हर दिन दर्जनों ओवरलोडेड ट्रक आते हैं जो इसी पुल से होकर गुजरते हैं. इससे ये पुल ध्वस्त हो गया है.'- बालकृष्ण झा, स्थानीय

लोगों को हो रही परेशानी
दरअसल, राजकिला परिसर स्थित रामबाग की जमीनें राजपरिवार के सदस्यों ने आम लोगों बेच दी हैं. इसके बाद पिछले कुछ सालों में किला परिसर में एक बड़ी आबादी बस गई है. इस पुल के ध्वस्त हो जाने से इन लोगों को परेशानी हो रही है.

दरभंगा: ऐतिहासिक किले के वर्षों पुराने इस पुल का निर्माण 1934 के भूकंप के बाद दरभंगा राज की ओर से करवाया गया था और किले के साथ-साथ यह भी एक धरोहर था. यह पुल राजकिला और रामबाग पैलेस के बीच से गुजरनेवाली नहर पर बना था. कभी दरभंगा राज परिवार के लोग इसी पुल से एक किले से दूसरे किले जाते थे. बताया जा रहा है कि ओवरलोडेड ट्रक पुल से गुजरते हुए रामबाग परिसर में जा रहा था. तभी यह ध्वस्त हो गया. पुल के ध्वस्त हो जाने से रामबाग परिसर में रहनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

darbhanga Rajkila
ओवरलोडेड ट्रक के गुजरने से ऐतिहासिक पुल ध्वस्त

यह भी पढ़ें- विधि व्यवस्था को लेकर बिहार विस अध्यक्ष ने एनेक्सी का किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिये निर्देश

86 साल पुराना ऐतिहासिक पुल ध्वस्त

darbhanga Rajkila
86 साल पुराना ऐतिहासिक पुल ध्वस्त
ओवरलोडेड ट्रक के गुजरने से यह पुल ध्वस्त हो गया. स्थानीय विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने इस घटना के बाद ट्रक के मालिक पर एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुल की बैरिकेडिंग कर वहां दो कांस्टेबल की तैनाती कर दी गई है.

'ये पुल काफी पुराना था और क्षतिग्रस्त हो गया था. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से कई बार यह मांग की थी कि इस पर से भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगाई जाए. लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. पुल के टूट जाने से रामबाग परिसर में रहनेवाले लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो गई है.'- संजय कुमार, स्थानीय

'रामबाग परिसर में सीमेंट, बालू- गिट्टी और छड़ जैसी भवन निर्माण सामग्री की बड़ी-बड़ी दुकानें खुल गई हैं. इसकी वजह से इस परिसर में हर दिन दर्जनों ओवरलोडेड ट्रक आते हैं जो इसी पुल से होकर गुजरते हैं. इससे ये पुल ध्वस्त हो गया है.'- बालकृष्ण झा, स्थानीय

लोगों को हो रही परेशानी
दरअसल, राजकिला परिसर स्थित रामबाग की जमीनें राजपरिवार के सदस्यों ने आम लोगों बेच दी हैं. इसके बाद पिछले कुछ सालों में किला परिसर में एक बड़ी आबादी बस गई है. इस पुल के ध्वस्त हो जाने से इन लोगों को परेशानी हो रही है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.