दरभंगा: राज्य आयुक्त निःशक्तता (दिव्यांगजन) की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह के सभागार में बैठक हुई. इस दौरान डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि कोविड-19 आपदा के दौरान दिव्यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण में कोई कठिनाई ना हो, इसको लेकर उन्होंने दरभंगा के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया है. विभिन्न पंचातयों के गांव में घर-घर जाकर उनकी जानकारी ली गई है.
हेल्पलाइन नम्बर किया गया जारी
डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है. जिसका नंबर 8448385590 है. इस पर दिव्यांगजनों की शिकायत प्राप्त होने पर उस पर कार्रवाई की जाती है. वहीं राज्य आयुक्त निःशक्तता के अध्यक्ष डॉ. शिवाजी कुमार ने समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी 18 वर्ष के ऊपर के दिव्यांगजन हैं और राशन कार्ड से वंचित हैं, तो 15 दिनों के अन्दर उन्हें राशन कार्ड मिल जाना चाहिए.
सभी दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण
डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि जिला निर्वाचन शाखा और सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त डाटा के अनुसार दरभंगा में 18 वर्ष के ऊपर के 32 से 33 हजार दिव्यांगजन हैं. आई.सी.डी.एस. दरभंगा को सभी दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण करके प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उप विकास आयुक्त कार्यालय को भी मनरेगा में दिव्यांगजनों को काम देने का निर्देश दिया गया है.
ई-न्यायालय में सुनवाई
डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि दरभंगा प्रमंडल के दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिला के अनेक दिव्यांगजनों ने ऑनलाइन आवेदन दिया है. जिनकी शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ई-न्यायालय में ऑनलाइन सुनवाई होगी. जिसमें पेंशन, राशन और राशन कार्ड, पुनर्वास, कोविड-19 राहत से संबंधित, मनरेगा जॉब कार्ड और अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायतों पर ऑनलाइन सुनवाई की जाएगी.
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि यदि कोई दिव्यांगजन इस सुनवाई में छूट जाते हैं, तो वे ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. यदि किसी दिव्यांगजन को कोई समस्या या कोई शिकायत है तो, https://forms.gle/cBGG2wZGCghkAaWa8 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.