ETV Bharat / state

दरभंगा: बाढ़ राहत राशि की जमीनी जांच-पड़ताल शुरू, लाभुकों से मिलकर बात कर रहे अधिकारी - CM Nitish Kumar

केवटी प्रखंड में अधिकारियों ने बाढ़ राहत राशि की जमीनी जांच पड़ताल की. इस दौरान कई लाभुकों ने राहत राशि नहीं मिलने की बात कही.

Darbhanga
Darbhanga
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 5:28 PM IST

दरभंगा(केवटी): बाढ़ पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि को लेकर अधिकारियों ने क्षेत्र में जाकर लाभुकों से बात की. इस दौरान कई लाभुकों ने अधिकारियों को अपनी अपनी परेशानियों से अवगत कराया.

6 पंचायतों में हुई जांच
जांच टीम में जिला परिवहन अधिकारी सह केवटी के वरीय प्रभारी अधिकारी रवि कुमार ने आधा दर्जन पंचायतों में बाढ़ राहत राशि की जांच की. इस दौरान सीओ अजीत कुमार झा की मौजूदगी में लाभुकों से बाढ़ राहत राशि को लेकर लाभुकों से पूछताछ की गई.

इस दौरान लदारी पंचायत के वार्ड संख्या 2, पैगम्बरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 16 गोसाईटोल, छाछा पचाढ़ी पंचायत के वार्ड संख्या 4 और केवटी के वार्ड संख्या 12 के अधिकांश लोगों ने खाते में राशि मिलने की बात कही. लेकिन, छाछा पचाढ़ी के वार्ड संख्या 4 निवासी कांति देवी ने राशि नहीं मिलने की शिकायत की. इसके बाद जब अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि शिकयत करने वाली महिला को एक ही पुत्र है, जिसके खाते में राहत राशि भेजी जा चुकी है.

वहीं, पैगम्बरपुर के वार्ड संख्या 16 में रुखसाना परवीन ने राहत राशि नहीं मिलने की शिकायत की. जिसके बाद मौके पर अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि बाढ़ के दौरान महिला अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में थी, जिस वजह से राहत राशि सूची में उसका नाम दर्ज नहीं ही पाया था.

95 प्रतिशत लोगों के खाते में पहुंची राहत राशि
इस दौरान सीओ ने बताया कि पूर्व तैयार की गई सूची के आधार पर 95 प्रतिशत लोगों के खाते में राशि भेज दी गई है. 26 पंचायतों के 355 वार्डों के 70,563 परिवारों के खाते में बाढ़ सहायता राशि भेज दी गई है. बाकी बचे लोगों के खाते में भी युद्ध स्तर पर राहत राशि भेजी का रही है.

दरभंगा(केवटी): बाढ़ पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि को लेकर अधिकारियों ने क्षेत्र में जाकर लाभुकों से बात की. इस दौरान कई लाभुकों ने अधिकारियों को अपनी अपनी परेशानियों से अवगत कराया.

6 पंचायतों में हुई जांच
जांच टीम में जिला परिवहन अधिकारी सह केवटी के वरीय प्रभारी अधिकारी रवि कुमार ने आधा दर्जन पंचायतों में बाढ़ राहत राशि की जांच की. इस दौरान सीओ अजीत कुमार झा की मौजूदगी में लाभुकों से बाढ़ राहत राशि को लेकर लाभुकों से पूछताछ की गई.

इस दौरान लदारी पंचायत के वार्ड संख्या 2, पैगम्बरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 16 गोसाईटोल, छाछा पचाढ़ी पंचायत के वार्ड संख्या 4 और केवटी के वार्ड संख्या 12 के अधिकांश लोगों ने खाते में राशि मिलने की बात कही. लेकिन, छाछा पचाढ़ी के वार्ड संख्या 4 निवासी कांति देवी ने राशि नहीं मिलने की शिकायत की. इसके बाद जब अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि शिकयत करने वाली महिला को एक ही पुत्र है, जिसके खाते में राहत राशि भेजी जा चुकी है.

वहीं, पैगम्बरपुर के वार्ड संख्या 16 में रुखसाना परवीन ने राहत राशि नहीं मिलने की शिकायत की. जिसके बाद मौके पर अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि बाढ़ के दौरान महिला अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में थी, जिस वजह से राहत राशि सूची में उसका नाम दर्ज नहीं ही पाया था.

95 प्रतिशत लोगों के खाते में पहुंची राहत राशि
इस दौरान सीओ ने बताया कि पूर्व तैयार की गई सूची के आधार पर 95 प्रतिशत लोगों के खाते में राशि भेज दी गई है. 26 पंचायतों के 355 वार्डों के 70,563 परिवारों के खाते में बाढ़ सहायता राशि भेज दी गई है. बाकी बचे लोगों के खाते में भी युद्ध स्तर पर राहत राशि भेजी का रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.