दरभंगा: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. इसको लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है. पुलिस लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास में जुटी हुई है. इस क्रम में लहेरियासराय थाना अंतर्गत खाजासराय मोहल्ला में एक दुकानदार को पुलिस ने नशीले पदार्थों की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया. उसके पास से भारी मात्रा में नशीली दवा, गांजा, सिगरेट और दस हजार रुपये भी बरामद हुआ है.
लहेरियासराय थाना थानाध्यक्ष एचएन सिंह को गुप्त सूचना मिली कि लॉकडाउन के दौरान खाजासराय मोहल्ला में खुलेआम नशीली दवाइयों की बिक्री हो रही है. सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो धंधेबाजों को दबोच लिया. तलाशी के क्रम में पुलिस ने दुकान से 368 नशीली दवा की गोली, लगभग आधा किलो गांजा, 63 डब्बा सिगरेट, गांजा भरकर पीने वाला रेपर के साथ नकदी बरामद किया. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.
भेजे गए जेल
थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों युवक खाजासराय निवासी मो. कलीम के पुत्र मो. दाउद और मो. नसीम का पुत्र मो. सद्दाम है. इनके दुकान से भारी मात्रा ने नशीली पदार्थ बरामद किया गया है. एक मशीन भी बरामद की गई है. इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. कोरोना एक्ट और नशीली एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी करवाई की जा रही है.