दरभंगा: डीएमसीएच से गुजरने वाली सड़क के किनारे कूड़े के ढेर पर एक अज्ञात बुजुर्ग के शव को कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे. स्थानीय लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने कुत्तों को भगाया और शव की निगरानी शुरू की. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय बेता ओपी पुलिस और डीएमसीएच प्रशासन को दी. लेकिन न तो पुलिस और न ही डीएमसीएच के अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई की. शव इसी तरह पड़ा रहा.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा : DMCH में ऑपरेशन से पहले महिला की मौत, लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप
लोगों ने इसे अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया
स्थानीय मो. सदरे आलम खान ने कहा कि चार-पांच दिन पहले किसी चौकीदार ने इस बुजुर्ग को डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके बाद से शव कूड़े के ढेर पर पड़ा है. पिछले कई घंटों से शव को कुत्ते नोच कर खा रहे थे और सूअर भी मुंह मार रहे थे.
उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिलकर शव की निगरानी शुरू की. साथ ही डीएमसीएच प्रशासन और बेता ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी. कई घंटे बीत जाने के बावजूद न तो पुलिस और न ही डीएमसीएच प्रशासन ने इस पर कार्रवाई की.