दरभंगा: 32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में गिरफ्तार जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को वीरपुर जेल से दरभंगा के डीएमसीएच में शिफ्ट किया गया है. डीएमसीएच में शिफ्ट किए जाने के बाद डाॅक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. यू. सी. झा और डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा ने पप्पू यादव की आज जांच की है.
इसे भी पढ़ेंः DMCH लाए गए JAP सुप्रीमो, हाथ जोड़कर बोले पप्पू यादव-'नीतीश जी...मारिए मत'
सामान्य है पप्पू यादव का स्वास्थ्य
डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा ने पप्पू यादव के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी कि उनके गॉल ब्लैडर का कुछ दिन पहले ऑपरेशन हुआ था. पप्पू यादव को डायबिटीज यानि की चीनी की बीमारी है.
अधीक्षक ने कहा कि पप्पू यादव को उठने-बैठने में और दांत में दर्द जैसी छोटी-छोटी परेशानियां हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर इन छोटी परेशानियों को छोड़ दें तो पप्पू यादव का स्वास्थ्य सामान्य है.
बता दें कि गुरुवार को पप्पू यादव को सुपौल के वीरपुर जेल से इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच लाया गया था. यहां मेडिसिन के आईसीयू में एक वीआईपी कमरे में उनका इलाज चल रहा है. पप्पू यादव ने डीएमसीएच पहुंचने पर कई शारीरिक तकलीफें बताई थीं. उन्होंने कहा था कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है.
अनशन पर बैठ गए थे पप्पू यादव
इससे पहले गिरफ्तार करके लाए वीरपुर जेल लाए गए पप्पू यादव ने चिकित्सा सेवाओं और वीरपुर जेल में अन्य सुविधाओं की कमी को लेकर अनशन शुरू कर दिया था. जिसे उन्होंने बाद में खत्म भी कर दिया था.
वहीं, जेल प्रशासन की अनुशंसा पर डीएम महेंन्द्र कुमार ने पप्पू यादव की जांच के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया था. इस मेडिकल टीम ने जांच के बाद उन्हें हाइयर सेंटर में रेफर किया था. इसके बाद पूर्व सांसद को वीरपुर जेल से डीएमसीएच में शिफ्ट किया गया.