ETV Bharat / state

दरभंगा: DM ने विदेश यात्रा कर लौटे लोगों का सर्वे कराने का दिया निर्देश - coronavirus update india

दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि विदेश से लौटने वाले सभी व्यक्तियों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:45 PM IST

दरभंगा: जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक करते हुए सभी अधिकारियों को 18 मार्च 2020 के बाद विदेश यात्रा कर यहां लौटने वाले सभी व्यक्तियों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति में अगर कोरोना के कोई लक्षय पाये जाते हैं तो, तुरंत उस व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच कराएं. सर्वे का काम पहले भी हुआ है, फिर भी ऐहितियात के तौर पर पुनः सर्वे करना जरूरी है.

सभी की होगी स्क्रीनिंग
डीएम ने कहा कि अभी तक के जांच में किसी भी व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आया है. लेकिन अगर आगे किसी भी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाएगी. तो उस व्यक्ति के आवासन स्थल के तीन किलोमीटर एरिया को कंटेन कर सभी व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कंटेनमेट प्लान के लिए एस.ओ.पी जारी किया हुआ है. इसलिए सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को पहले ही कंटेनमेट प्लान रेडी रखने का निर्देश दिया गया है.

darbhanga
बैठक में मौजूद अधिकारी

कंटेनमेट प्लान रेडी रखने का निर्देश
डीएम डॉ.त्यागराजन ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि एस.ओ.पी के अनुसार सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कंटेनमेट प्लान तैयार रखने के लिए तुरंत प्रशिक्षण दें. वहीं बैठक में सभी बीडीओ को कहा गया है कि विल्लेज क्वारंटाइन केन्द्रों में जिन व्यक्तियों का 14 दिन पूरा हो गया है, उन व्यक्तियों की पुनः जांच कराकर घर भेज दिया जाए.

वहीं सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कम से कम एक एम्बुलेंस सामान्य मरीजों के लिए सुरक्षित रखने को कहा गया है. इस एम्बुलेंस का प्रयोग कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के लिए नहीं किया जायेगा.

दरभंगा: जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक करते हुए सभी अधिकारियों को 18 मार्च 2020 के बाद विदेश यात्रा कर यहां लौटने वाले सभी व्यक्तियों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति में अगर कोरोना के कोई लक्षय पाये जाते हैं तो, तुरंत उस व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच कराएं. सर्वे का काम पहले भी हुआ है, फिर भी ऐहितियात के तौर पर पुनः सर्वे करना जरूरी है.

सभी की होगी स्क्रीनिंग
डीएम ने कहा कि अभी तक के जांच में किसी भी व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आया है. लेकिन अगर आगे किसी भी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाएगी. तो उस व्यक्ति के आवासन स्थल के तीन किलोमीटर एरिया को कंटेन कर सभी व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कंटेनमेट प्लान के लिए एस.ओ.पी जारी किया हुआ है. इसलिए सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को पहले ही कंटेनमेट प्लान रेडी रखने का निर्देश दिया गया है.

darbhanga
बैठक में मौजूद अधिकारी

कंटेनमेट प्लान रेडी रखने का निर्देश
डीएम डॉ.त्यागराजन ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि एस.ओ.पी के अनुसार सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कंटेनमेट प्लान तैयार रखने के लिए तुरंत प्रशिक्षण दें. वहीं बैठक में सभी बीडीओ को कहा गया है कि विल्लेज क्वारंटाइन केन्द्रों में जिन व्यक्तियों का 14 दिन पूरा हो गया है, उन व्यक्तियों की पुनः जांच कराकर घर भेज दिया जाए.

वहीं सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कम से कम एक एम्बुलेंस सामान्य मरीजों के लिए सुरक्षित रखने को कहा गया है. इस एम्बुलेंस का प्रयोग कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के लिए नहीं किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.