दरभंगा: जिले में बाढ़ राहत कार्य को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने अंबेडकर सभागार से बाढ़ प्रभावित इलाकों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के अंचलाधिकारियों को जल्द से जल्द बाढ़ प्रभावित परिवारों के डाटा पीएफएमएस के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि जल्द से जल्द उनके बैंक खाते में 6 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके.
जल्द से जल्द डाटा उपलब्ध कराने को दिए निर्देश
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति छूट जाता है, तो उनका नाम बाद में भी जुड़ सकता है. उनके लिए डाटा को रोके नहीं. डाटा को जल्द से जल्द जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएं. यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, तो उनके जगह उनके नाम की जगह उनके परिजन के नाम ट्रांसफर कर दें. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी आपने यह काम किया है. पिछले साल जहां पैसा नहीं गया, उन स्थलों का भी पुनः सर्वे करा लिया जाए.
तीन दिनों के अंदर सर्वे का काम पूर्ण कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी सर्वे हो, सही तरीके से हो. सर्वे करने वाले को प्रातः भेजा जाए और एक पंचायत के लिए केवल एक व्यक्ति को सर्वे पर न लगाया जाए. बल्कि एक-एक गांव के लिए एक-एक आदमी को सर्वे के लिए लगाया जाए. उन्होंने दो- तीन दिनों के अंदर सर्वे का काम पूर्ण कराने का निर्देश सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी सर्वे कराएं, सही तरीके से कराएं, बगैर किसी दबाव के कराएं, क्योंकि यदि किसी प्रकार की गलती होगी तो संबंधित पदाधिकारी ही उसके लिए उत्तरदाई होंगे.