दरभंगाः जिले के सरकारी व गैरसरकारी अस्पतालों के बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन को लेकर समाहरणालय परिसर अवस्थित अंबेडकर सभागार एक बैठक बुलाई गई. कचरा अवशिष्ट प्रबंधन नियमावली के अनुपालन के लिए आयोजित टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
डीएम ने सिविल सजर्न को दिए निर्देश
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने सिविल सजर्न को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन अस्पतालों के द्वारा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में निबंधन तथा नियमों का पालन नहीं किया जाता उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंः दुकानदार ने सिपाही को बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे एसआई को सीने पर मारी गोली
नियम को नहीं मानने वाले संस्थान पर होगी कार्रवाई
'बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की जो व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया गया. बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन का जो तरीका निजी और सरकारी संस्थानों में अपनाया जा रहा है, इसपर काफी विस्तृत चर्चा की गई. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि जो प्राइवेट संस्थान बायोमेडिकल वेस्ट का निष्पादन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय.' - डॉ त्यागराजन, डीएम