ETV Bharat / state

दरभंगा: मत्स्य विपणन योजना के तहत DM ने बांटे वाहन, देना होगा मात्र 10 % राशि - Animal and Fisheries Resources Department distributed vehicles

मत्स्य विपणन योजना के तहत लाभुकों को 10 प्रतिशत की राशि जमा करने का प्रावधान है. शेष राशि सरकार अनुदान में देती है. जिले में इस योजना के तहत डीएम डॉ. त्यागराजन ने कई लाभुकों को वाहन दिए.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 3:59 AM IST

दरभंगा: जिले में पशु और मत्स्य संसाधन विभाग के तरफ से मत्स्य व्यवसायियों को कई वाहन वितरित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ. त्यागराजन ने किया. इस दौरान कई अधिकारी सहित काफी संख्या में मत्स्य व्यवसायी मौजूद रहे.

जिले के लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में मत्स्य व्यवसायियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सरकार के तरफ से अनुदान पर कई मत्स्य व्यवसायियों को वाहन वितरित किया गया. इस दौरान डीएम डॉ. त्यागराजन ने मत्स्य व्यवसायी विश्वनाथ सहनी को पिकअप की चाबी भेंट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

पेश है रिपोर्ट

'रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होगें'
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि मछली और मखाना के रोजगार में वृद्धि करने के उद्येश्य से अनुदानित दर पर वाहनों का वितरण किया गया. इन वाहनों के मदद से मत्स्य व्यवसायियों को लाभ मिलेगा. वाहन क्रय में लाभुकों को मात्र 10 प्रतिशत का ही हिस्सा देना पड़ता है. 90 प्रतिशत राशि सरकार के तरफ से दी जाती है. मत्स्य व्यवसाय में वाहन वितरण से रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होगें.

दरभंगा
डीएम डॉ. त्यागराजन

ये भी पढ़ें: गया में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, मगध मेडिकल अस्पताल में बनाया गया स्पेशल वार्ड

मात्र 10 प्रतिशत देने का है प्रावधान
बता दें कि वाहन वितरण कार्यक्रम में अति पिछड़ी जाति के लाभुकों को 14 फोर व्हीलर, 14 थ्री व्हीलर और 36 टू व्हीलर दिया गया. अनुसूचित जाति के लाभुकों को 6 फोर व्हीलर, 7 थ्री-व्हीलर और 8 लोगों को टू-व्हीलर वितरण किया गया. वहीं, मत्स्य विपणन योजना के तहत लाभुकों को 10 प्रतिशत की राशि ही जमा करने का प्रावधान है. शेष राशि सरकार अनुदान में देती है.

दरभंगा: जिले में पशु और मत्स्य संसाधन विभाग के तरफ से मत्स्य व्यवसायियों को कई वाहन वितरित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ. त्यागराजन ने किया. इस दौरान कई अधिकारी सहित काफी संख्या में मत्स्य व्यवसायी मौजूद रहे.

जिले के लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में मत्स्य व्यवसायियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सरकार के तरफ से अनुदान पर कई मत्स्य व्यवसायियों को वाहन वितरित किया गया. इस दौरान डीएम डॉ. त्यागराजन ने मत्स्य व्यवसायी विश्वनाथ सहनी को पिकअप की चाबी भेंट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

पेश है रिपोर्ट

'रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होगें'
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि मछली और मखाना के रोजगार में वृद्धि करने के उद्येश्य से अनुदानित दर पर वाहनों का वितरण किया गया. इन वाहनों के मदद से मत्स्य व्यवसायियों को लाभ मिलेगा. वाहन क्रय में लाभुकों को मात्र 10 प्रतिशत का ही हिस्सा देना पड़ता है. 90 प्रतिशत राशि सरकार के तरफ से दी जाती है. मत्स्य व्यवसाय में वाहन वितरण से रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होगें.

दरभंगा
डीएम डॉ. त्यागराजन

ये भी पढ़ें: गया में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, मगध मेडिकल अस्पताल में बनाया गया स्पेशल वार्ड

मात्र 10 प्रतिशत देने का है प्रावधान
बता दें कि वाहन वितरण कार्यक्रम में अति पिछड़ी जाति के लाभुकों को 14 फोर व्हीलर, 14 थ्री व्हीलर और 36 टू व्हीलर दिया गया. अनुसूचित जाति के लाभुकों को 6 फोर व्हीलर, 7 थ्री-व्हीलर और 8 लोगों को टू-व्हीलर वितरण किया गया. वहीं, मत्स्य विपणन योजना के तहत लाभुकों को 10 प्रतिशत की राशि ही जमा करने का प्रावधान है. शेष राशि सरकार अनुदान में देती है.

Intro:पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार के तत्वावधान में मत्स्य विपणन योजना 2019 - 20 के अंतर्गत आज लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन द्वारा मत्स्य व्यवसायी विश्वनाथ सहनी को महिन्द्रा बोलेरो पिक-अप भान की चाबी भेंट कर वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप मत्स्य निदेशक गौरी शंकर, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी व गण्यमान लोग उपस्थित थे। Body:मत्स्य विपणन योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर मिल रही है गाड़ी

इस अवसर पर अतिपिछड़ी जाति के लाभुकों को 14 फोर-व्हीलर, 14 थ्री-व्हीलर और 36 टू-व्हीलर दिया गया। वही अनुसूचित जाति के लाभुकों को 6 फोर-व्हीलर, 7 थ्री-व्हीलर और 8 लोगो को टू्र-व्हीलर आईस बॉक्स के साथ वितरण किया गया है। जिसमे फोर-व्हीलर वाहन की निर्धारित इकाई लागत 4.80 लाख, थ्री-व्हीलर वाहन की इकाई लागत 2.80 लाख एवं टू-व्हीलर वाहन की इकाई लागत 50 हजार सरकार द्वारा निर्धारित है। इस योजना के तहद लाभुको को 10 प्रतिशत की राशि राशि जमा करने का प्रावधान है और शेष राशि सरकार द्वारा अनुदान में देती है। Conclusion:मत्स्य विपणन योजना के तहद मछली और मखाना के किसानो व रोजगार में लगे लोगो को मिलेगा लाभ

वही दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा की मछली और मखाना के रोजगार में बृद्धि करने के उद्येश्य से सरकार द्वारा अत्यधिक अनुदानित दर पर आज वाहनों का वितरण किया गया है। इन वाहनों का समुचित उपयोग कर के अपने रोजगार को बढ़ाने में इनको काफी मदद मिलेगी। वही उन्होंने कहा की वाहन क्रय में लाभुक को मात्र 10 प्रतिशत हिस्सा देना पड़ा है। बाकी का 90 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा अनुदान के रूप में प्रदान की गई है। मत्स्य विपण कार्य हेतु वाहन वितरण से मत्स्य व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होगें।

Byte -----------------------

डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारी दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.