दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें मूल मतदान केंद्रों में स्थानांतरण एवं सहायक मतदान केंद्रों के अनुमोदन के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई.
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान केंद्र पर यदि 1,000 से अधिक निर्वाचक हैं, तो सहायक मतदान केंद्र का गठन किया जाना है. इस क्रम में कुछ सहायक मतदान केंद्र, मूल मतदान केंद्र परिसर में बनाये गए और कुछ सहायक मतदान केंद्र स्थान के अभाव के कारण मूल मतदान केंद्र परिसर से बाहर स्थापित किए गए थे.
मूल मतदान केंद्र, सहायक मतदान केंद्र में स्थानांतरित
वहीं, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए निर्देश में यदि प्रस्तावित सहायक मतदान केंद्र भवन में स्थान उपलब्ध है और निर्वाचक को 2 किलोमीटर से अधिक न चलना पड़े, तो मूल मतदान केंद्र को ही प्रस्तावित सहायक मतदान केंद्र भवन में स्थानांतरित कर दिया जाए.
इसके आलोक में दरभंगा जिले में कुल 18 मूल मतदान केंद्रों को सहायक मतदान केंद्र भवन में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त हुआ है.
18 मतदान केंद्र शामिल
जिनमें 78-कुशेश्वरस्थान में 3, 79-गौड़ाबौराम में 3, 80-बेनीपुर में 2, 81-अलीनगर में 4, 82-दरभंगा ग्रामीण में 1, 84-हायाघाट में 2, 86-केवटी में 2, 87-जाले में 1, यानी कुल 18 मतदान केंद्र शामिल हैं.
राजनैतिक दलों ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों का किया अनुमोदन
वहीं, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार यदि चलंत मतदान केंद्र मूल मतदान केंद्र के परिसर में है, तो उसमें किसी परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है. उल्लेखनीय है कि दरभंगा में 40 चलंत मतदान केंद्र हैं, जिनमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
वहीं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि मूल मतदान केंद्र चलंत है और उसी परिसर में भवन उपलब्ध है, तो उस भवन में मतदान केंद्र स्थानांतरित कर दिया जाए. इस बैठक में भाग ले रहे राजनैतिक दलों ने सर्वसम्मति से उपरोक्त सभी प्रस्तावों का अनुमोदन किया.