ETV Bharat / state

दरभंगा: छठ पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, DM और SSP ने घाटों का किया निरीक्षण - कोविड 19 के दौरान छठ पूजा

जिले में कोविड-19 के दौरान छठ के त्योहार को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है. छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन लगातार बैठक का आयोजन कर निर्देश जारी कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से घर पर ही छठ पूजा मनाए जाने को लेकर अपील की जा रही है.

dm and ssp inspection of ghat regarding chhat puja
घाटों का निरीक्षण करते अधिकारी
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 9:08 AM IST

दरभंगा: जिले में छठ महापर्व को लेकर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने अन्य अधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे स्टेशन स्थित हराही पोखर और सीएम कॉलेज के समीप अवस्थित किलाघाट का निरीक्षण किया गया.


घर पर पूजा करने की अपील
इस दौरान जिलाधिकारी ने घाट की गहराई का पता लगाकर चारों ओर से बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही लोगों से घर के समीप ही छठ घाट बनाकर छठ पूजा करने की अपील की गई. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी भी उपस्थित रहे.


डुबकी लगाने से करें पहरेज
कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए अर्घ्य देने वालों को पानी में डुबकी लगाने से परहेज करने को कहा गया है. इसके साथ ही 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को छठ घाट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है. जिलाधिकारी ने जिले के छठ व्रतियों से अपील की है कि वे यथासंभव अपने घर के समीप ही छठ घाट बनाकर छठ व्रत का आयोजन करें. इसके साथ ही उन्होंने घाटों पर लाइटों की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया.

दरभंगा: जिले में छठ महापर्व को लेकर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने अन्य अधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे स्टेशन स्थित हराही पोखर और सीएम कॉलेज के समीप अवस्थित किलाघाट का निरीक्षण किया गया.


घर पर पूजा करने की अपील
इस दौरान जिलाधिकारी ने घाट की गहराई का पता लगाकर चारों ओर से बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही लोगों से घर के समीप ही छठ घाट बनाकर छठ पूजा करने की अपील की गई. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी भी उपस्थित रहे.


डुबकी लगाने से करें पहरेज
कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए अर्घ्य देने वालों को पानी में डुबकी लगाने से परहेज करने को कहा गया है. इसके साथ ही 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को छठ घाट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है. जिलाधिकारी ने जिले के छठ व्रतियों से अपील की है कि वे यथासंभव अपने घर के समीप ही छठ घाट बनाकर छठ व्रत का आयोजन करें. इसके साथ ही उन्होंने घाटों पर लाइटों की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.