दरभंगा: लॉकडाउन के दौरान रेल सहित विभिन्न माध्यमों से आने वाले लोगों को उनके गंतव्य पर सकुशल पहुंचाने के लिए दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था की गयी थी. परिवहन विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा में जिले की ओर से की गयी परिवहन व्यवस्था प्रशंसनीय रही. परिवहन विभाग ने इसके लिए दरभंगा के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम और दरभंगा के जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है.
लॉकडाउन के दूसरे चरण में 60 हजार लोगों को सुरक्षित पहुंचाया गया था घर
बता दें लॉकडाउन के दौरान दरभंगा जिला प्रशासन अपनी परिवहन व्यवस्था के चलते अन्य जिलों में फंसे दरभंगा के लोगों वापस लाया गया था और दरभंगा में पहुंचे विभिन्न जिलों के लोगों को सकुशल सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया था. इस दौरान लगभग 60 हजार लोगों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया गया था.
लॉकडाउन के दौरान बेहतर परिवहन व्यवस्था की हुई तारीफ
गौरतलब है कि कोरोना काल में आगंतुक लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग करके उन्हें ट्रांजिट सेंटर पर लाना और वहां से विभिन्न जिलो के लिए निर्धारित सेनेटाइज वाहनों से सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए भेजना, ताकि कोरोना का संक्रमण न फैल सके बहुत बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा बड़ी ही सहजता से बिना किसी कठिनाई के कुशलतापूर्वक संपन्न किया गया. इस कार्य में जिला पदाधिकारी, दरभंगा की प्रबंधन व्यवस्था और जिला परिवहन पदाधिकारी दरभंगा के द्वारा की गयी वाहन व्यवस्था सराहनीय और प्रशंसनीय रही.