दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन ने बुधवार को अंबेडकर सभागार में कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग बिहार और जल संसाधन विभाग बिहार सरकार की ओर से बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है. 9 जुलाई से 12 जुलाई तक जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही नेपाल में हो रहे भारी बारिश के कारण बैराज में जलजमाव हो रहा है. जिससे कमला और बागमती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने की संभावना है.
तटबंध पर लगातार निरीक्षण
डीएम ने कहा कि अगले 3 दिन दिनों में प्रतिदिन 140 मिली मीटर की दर से 400 से 500 मि.मी वर्षा होने की संभावना है. जिसको लेकर सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों के तटबंध पर लगातार निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया गया है.
कर्मी के प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि जहां भी तटबंध में रेन कट और रैट होल हो गया है. उसकी सूचना अविलंब देने को कहा गया है. ताकि समय रहते उसकी मरम्मत भी कराई जा सके. उन्होंने कहा कि खतरे को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के तटबंध की निगरानी के लिए चौकीदार और अन्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है.
सामुदायिक किचन की व्यवस्था
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि कार्यपालक अभियंता जल संसाधन झंझारपुर- 2 को रसियारी पुल के पास, अखतवाड़ा, बौराम घाट और हाईक बांध के पास विभिन्न दरारों को तीव्र गति से मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को नाव और सामुदायिक रसोई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. एमडीएम प्रभारी के सभी स्कूलों में सामुदायिक रसोई की व्यवस्था रखने के साथ ही स्कूलों में सामुदायिक किचन की व्यवस्था रखने को कहा गया है.