दरभंगा: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के अधिकांश इलाकों में जलजमाव हो गया है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी की है.
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने दरभंगा और आसपास के जिलों में 27 सितंबर को रात से अगले 24 घंटे तक भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी जिला प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है. उक्त सूचना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एहतियाती कार्रवाई शुरू कर दी है.
72 घंटे के लिए अलर्ट
दरअसल आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग बिहार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर बिहार के जिला दरभंगा और मधुबनी को अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट किया है. संभावना जताई गई है कि इस दैरान भारी वर्षा हो सकती है. नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है. इस सूचना के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने जिलेवासियों को विशेष सतर्कता बरतने और बांध के कटाव स्थल के समीप रह रहे पंचायत के लोगों को विशेष ध्यान देने की अपील की है.
तटबंधों की सुरक्षा का निर्देश
डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया है कि भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर शाम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिले के सभी एसडीओ और सीओ को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने अधिकारियों से अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से भी पूर्ण सतर्कता बरतने को कहा. किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने और छोटे-छोटे बच्चों पर ध्यान रखने के लिए अपील की है. वहीं, उन्होंने भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एवं जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को तटबंधों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है.