दरभंगा: जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए चल रहे मास्क वितरण एवं सैनिटाइजेशन कार्य की प्रगति को लेकर बहादुरपुर प्रखंड के अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत के सचिवों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी गांवों के सैनिटाइज करने और हर जरूरतमंदों को मास्क देने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ेंः देख लीजिए मंगल पांडेय जी... भगवान भरोसे है आपके जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था
बैठक में पंचायत सचिव को सख्त निर्देश दिया गया कि सभी परिवारों के बीच 6-6 मास्क का वितरण सुनिश्चित करें. इसके लिए जीविका से समन्वय बनाकर काम करें.
बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए पंचायती राज विभाग के द्वारा गांव स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. साथ ही लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया जा रहा है.