ETV Bharat / state

दरभंगा: अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक

बिहार में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं जिले में चुनाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया गया.

district magistrate held a meeting
डीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 1:37 PM IST

दरभंगा: जिले में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर 2020 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव की तैयारी के लिए सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी अपने-अपने कोषांग का कार्य प्रारंभ कर दें. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव कराने के लिए विस्तृत मार्गदर्शिका जारी की गई है.
कोषांगों का किया गया गठन
जिलाधिकारी ने कहा की मतगणना के लिए जारी निर्देश में एक मतगणना कक्ष में अधिकतम 07 टेबल लगाने का निर्देश दिया गया हैं. इस वर्ष मतदान केन्द्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. प्रत्येक विधान सभा के मतगणना के लिए कम से कम 03 या 04 मतगणना कक्ष बनाने होंगे. उन्होंने कहा कि जगह कम पड़ने की स्थिति में बिरौल और बेनीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना बेनीपुर में ही कराने की योजना बनाई जा सकती है. उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी और बेनीपुर को इसकी योजना बनाने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बाजार समिति में 20 हॉल मौजूद है, जिनमें से बज्रगृह के लिए भी हॉल की आवश्यकता होती है. अतिरिक्त मतगणना केन्द्र के लिए दरभंगा अभियंत्रण कॉलेज के प्रशासनिक भवन को देखा गया है.
पॉजिटिव मतदाता भी करेंगे मतदान
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड पॉजिटिव भी मतदान करने आएंगे. इस दौरान सभी मतदान कर्मी को पीपीई किट्स में रहना होगा. इसके लिए सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन और पॉजिटिव मरीजों के संबंध में जानकारी लेते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके लिए महिला कर्मियों को भी मतदान कार्य में लगाना होगा. सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर लें.
99 नए मतदान केन्द्र बनाए गए
जिलाधिकारी सर त्यागराजन ने कहा कि जिले में 99 ऐसे नए मतदान केन्द्र हैं, जो मूल मतदान केन्द्र से अलग बनाए गए हैं. उन मतदान केन्द्रों के लिए बीएलओ की नियुक्ति कर ली जाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए भी योजना बनानी होगी. यह जिम्मेदारी प्रशिक्षण कोषांग की है. चुनाव कार्य और चुनाव प्रचार के लिए भी जारी मार्गदर्शिका के अनुसार अधिसंख्य में मैदान की जरूरत पड़ेगी, इसलिए सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बड़े-बड़े मैदानों को उसकी क्षमता का आकलन करते हुए चिन्हित कर लें. इक व्यक्ति के लिए तीन फीट की रेडियस में जगह होनी चाहिए.

दरभंगा: जिले में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर 2020 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव की तैयारी के लिए सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी अपने-अपने कोषांग का कार्य प्रारंभ कर दें. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव कराने के लिए विस्तृत मार्गदर्शिका जारी की गई है.
कोषांगों का किया गया गठन
जिलाधिकारी ने कहा की मतगणना के लिए जारी निर्देश में एक मतगणना कक्ष में अधिकतम 07 टेबल लगाने का निर्देश दिया गया हैं. इस वर्ष मतदान केन्द्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. प्रत्येक विधान सभा के मतगणना के लिए कम से कम 03 या 04 मतगणना कक्ष बनाने होंगे. उन्होंने कहा कि जगह कम पड़ने की स्थिति में बिरौल और बेनीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना बेनीपुर में ही कराने की योजना बनाई जा सकती है. उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी और बेनीपुर को इसकी योजना बनाने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बाजार समिति में 20 हॉल मौजूद है, जिनमें से बज्रगृह के लिए भी हॉल की आवश्यकता होती है. अतिरिक्त मतगणना केन्द्र के लिए दरभंगा अभियंत्रण कॉलेज के प्रशासनिक भवन को देखा गया है.
पॉजिटिव मतदाता भी करेंगे मतदान
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड पॉजिटिव भी मतदान करने आएंगे. इस दौरान सभी मतदान कर्मी को पीपीई किट्स में रहना होगा. इसके लिए सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन और पॉजिटिव मरीजों के संबंध में जानकारी लेते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके लिए महिला कर्मियों को भी मतदान कार्य में लगाना होगा. सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर लें.
99 नए मतदान केन्द्र बनाए गए
जिलाधिकारी सर त्यागराजन ने कहा कि जिले में 99 ऐसे नए मतदान केन्द्र हैं, जो मूल मतदान केन्द्र से अलग बनाए गए हैं. उन मतदान केन्द्रों के लिए बीएलओ की नियुक्ति कर ली जाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए भी योजना बनानी होगी. यह जिम्मेदारी प्रशिक्षण कोषांग की है. चुनाव कार्य और चुनाव प्रचार के लिए भी जारी मार्गदर्शिका के अनुसार अधिसंख्य में मैदान की जरूरत पड़ेगी, इसलिए सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बड़े-बड़े मैदानों को उसकी क्षमता का आकलन करते हुए चिन्हित कर लें. इक व्यक्ति के लिए तीन फीट की रेडियस में जगह होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.