दरभंगा: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रही है. बाजार पूजा की खरीदारी करने वालों से पटा पड़ा है. पूजा पंडालों और मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हालांकि प्रदेश में आई बाढ़ का असर पूजा की तैयारियों पर भी दिख रही है. पूजा में लोगों को सुरक्षित माहौल मिले, इसके लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है.
बाइक से पुलिस गश्ती
शहर का जायजा लेने के लिए बुधवार को सिटी एसपी के नेतृत्व में दरभंगा पुलिस ने बाइक रैली निकाली. रैली सिटी एसपी कार्यालय से निकलकर लेरियासराय टावर होते हुए लोहिया चौराहा के विभिन्न पूजा स्थलों तक गई. यह रैली दुर्जा तक चलेगी. बताया जा रहा है कि जिन गलियों में पुलिस की कार नहीं जा सकती, वहां भी पुलिस की पहुंच हो इस लिए बाइक से गश्ती की जा रही है.
संवेदनशील इलाके पर विशेष निगरानी
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस की बाइक रैली शहर के हर संवेदनशील इलाके में पहुंची है. महिलाओं के आवागमन वाले इलाके में पुलिस का खास ध्यान है. जहां से आए दिन अपराध के मामले सामने आते रहते हैं वहां पर पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. गशती के दौरान जहां भी असामाजिक तत्व दिख रहे हैं, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पूजा का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को पुलिस सबक सिखाएगी.