ETV Bharat / state

दरभंगाः अंतिम दौर में दुर्गा पूजा की तैयारी, सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए पुलिस बाइक रैली कर रही है. महिलाओं के आवागमन वाले इलाके में पुलिस का विशेष ध्यान है. पूजा का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

दरभंगा
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 11:24 PM IST

दरभंगा: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रही है. बाजार पूजा की खरीदारी करने वालों से पटा पड़ा है. पूजा पंडालों और मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हालांकि प्रदेश में आई बाढ़ का असर पूजा की तैयारियों पर भी दिख रही है. पूजा में लोगों को सुरक्षित माहौल मिले, इसके लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है.

दरभंगा
बाइक रैली करते दरभंगा पुलिस

बाइक से पुलिस गश्ती
शहर का जायजा लेने के लिए बुधवार को सिटी एसपी के नेतृत्व में दरभंगा पुलिस ने बाइक रैली निकाली. रैली सिटी एसपी कार्यालय से निकलकर लेरियासराय टावर होते हुए लोहिया चौराहा के विभिन्न पूजा स्थलों तक गई. यह रैली दुर्जा तक चलेगी. बताया जा रहा है कि जिन गलियों में पुलिस की कार नहीं जा सकती, वहां भी पुलिस की पहुंच हो इस लिए बाइक से गश्ती की जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

संवेदनशील इलाके पर विशेष निगरानी
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस की बाइक रैली शहर के हर संवेदनशील इलाके में पहुंची है. महिलाओं के आवागमन वाले इलाके में पुलिस का खास ध्यान है. जहां से आए दिन अपराध के मामले सामने आते रहते हैं वहां पर पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. गशती के दौरान जहां भी असामाजिक तत्व दिख रहे हैं, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पूजा का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को पुलिस सबक सिखाएगी.

दरभंगा: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रही है. बाजार पूजा की खरीदारी करने वालों से पटा पड़ा है. पूजा पंडालों और मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हालांकि प्रदेश में आई बाढ़ का असर पूजा की तैयारियों पर भी दिख रही है. पूजा में लोगों को सुरक्षित माहौल मिले, इसके लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है.

दरभंगा
बाइक रैली करते दरभंगा पुलिस

बाइक से पुलिस गश्ती
शहर का जायजा लेने के लिए बुधवार को सिटी एसपी के नेतृत्व में दरभंगा पुलिस ने बाइक रैली निकाली. रैली सिटी एसपी कार्यालय से निकलकर लेरियासराय टावर होते हुए लोहिया चौराहा के विभिन्न पूजा स्थलों तक गई. यह रैली दुर्जा तक चलेगी. बताया जा रहा है कि जिन गलियों में पुलिस की कार नहीं जा सकती, वहां भी पुलिस की पहुंच हो इस लिए बाइक से गश्ती की जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

संवेदनशील इलाके पर विशेष निगरानी
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस की बाइक रैली शहर के हर संवेदनशील इलाके में पहुंची है. महिलाओं के आवागमन वाले इलाके में पुलिस का खास ध्यान है. जहां से आए दिन अपराध के मामले सामने आते रहते हैं वहां पर पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. गशती के दौरान जहां भी असामाजिक तत्व दिख रहे हैं, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पूजा का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को पुलिस सबक सिखाएगी.

Intro:दुर्गा पूजा को शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से सिटी एसपी ने दरभंगा शहरी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बेहतरीन पुलिसिंग की व्यवस्था और सुदृढ़ करने के लिए मोटरसाइकिल रैली निकली।बाइक रैली शहर में जितने भी संवेदनशील जगह है, उन सभी जगहों पर फ्लैग मार्च के तहत मोटरसाइकिल रैली गई। इस रैली के माध्यम से पुलिस असामाजिक तत्व के बीच प्रशासन का एक बेहतरीन पुलिसिंग दिखना चाहती है। ताकि पूजा के दौरान किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना ना घटे।


Body:दसअसल इस रैली का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस अभियान के पीछे दरभंगा पुलिस की सोच यह है कि मोटरसाइकिल मार्च के माध्यम से पुलिस उन रास्ते से होते हुए गुजरेगी, जहां छोटे गली होने के कारण पुलिस की बड़ी गाड़ी नही जा सकती है और महिलाओं का ज्यादा आवागमन बना रहता है। इन सभी मार्गों पर दुर्गा पूजा तक बाइक से मार्च निकाला जायेगा। मोटरसाइकिल मार्च सिटी एसपी कार्यालय से निकलकर लेरियासराय टावर होते हुए लोहिया चौराहा होते हुए शहर के विभिन्न पूजा स्थलों पर गई। जिसका नेतृत्व सिटी एसपी योगेंद्र कुमार खुद कर रहे थे।


Conclusion:वही सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा का त्यौहार चालू हो चुका है। बाजारों में सड़कों पर रौनक के साथ ही काफी संख्या में महिलाये पूजा पंडाल में पूजा करने आ रही है। जिसके चलते काफी चहल-पहल बढ़ गई है। वही उन्होंने कहा कि कलश यात्रा हो रही है, तो सभी जगहों पर हम लोगों ने फोर्स लगा रखी है। तो एक सुरक्षा का वातावरण है और शहरों में फ़ोर्स की विजिबिलिटी ज्यादा से ज्यादा हो, उसके लिए हम लोगों ने ये बाइक रैली निकली है। वही उन्होंने बताया कि शहर में जितने भी संवेदनशील स्थान है, जहां पर महिलाओं का आवागमन ज्यादा हो रहा है। वैसे जगहों से अगर छोटे-मोटे अपराध होने की सूचना मिलती रहती है तो हम ऐसे जगहों को टच करेंगे और जितने भी एंटी सोशल एलिमेंट्स मिलेंगे, उनको हमलोग ने डिटेन करते हुए पुछताक्ष करेंगे।

Byte ---------------
योगेंद्र कुमार, सिटी एसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.