दरभंगा: लोहिया स्वच्छ अभियान के अंतर्गत लाभुकों के लंबित भुगतान और सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा को लेकर विकास आयुक्त आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक की गई. इस बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के मिशन डायरेक्टर बाला मुरुगन डी, प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग अरविंद चौधरी के माध्यम से बिहार के 09 जिले में लंबित लाभुकों के भुगतान को लेकर समीक्षा की गई.
इसे भी पढ़ें: बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, पुलिस को मुंह चिढ़ा रही लगातार बढ़ रही लूटपाट की वारदातें
विकास आयुक्त ने की प्रशंसा
समीक्षा बैठक में लंबित भुगतान वाले लाभुकों की संख्या के अनुसार सभी जिलों को भुगतान के लिए प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया. साथ ही सभी जिलों में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में और तेजी लाने के निर्देश दिया गया. वहीं दरभंगा जिला की समीक्षा में पाया गया कि पिछले 2 महीने में काफी तेजी से लाभुकों को भुगतान किया गया है. जनवरी माह में 2,801, फरवरी माह में 4094 और मार्च में अब तक 5,987 लाभुकों को लंबित भुगतान किया गया.
ये भी पढ़ें: होली पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर COVID-19 जांच शुरू
एक हजार लाभुकों का भुगतान करवाने का दिया निर्देश
बैठक के उपरांत प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने अधिकारियों को दो-दो पंचायतों का भ्रमण कर भुगतान की स्थिति की जांच करवाने और अनुश्रवण करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला समन्वयक को लंबित भुगतान के लिए तेजी से लाभुकों का जियो टैगिंग करवाने और प्रतिदिन कम से कम एक हजार लाभुकों का भुगतान करवाने के निर्देश दिया.