दरभंगा: कोविड-19 जैसी महामारी को लेकर पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है. जिसके रोकथाम के लिए कई चरणों में लॉकडाउन लगाया गया था. हालांकि अभी अनलॉक चल रहा है. लेकिन लोगों की आमदनी बंद पड़ी है. ऐसे में विद्युत विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बिजली बिल थमाया जा रहा है.
विभाग ने दिया निर्देश
इस समय जब कोरोना महामारी से लोगों का काम-धंधा सब बंद पड़ा है, विभाग की ओर से ऐसे में बिजली बिल थमाना लोगों की समझ से परे है. विद्युत विभाग का मीटर रीडिंग करने आए कर्मी ने बताया कि विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है कि मीटर रीडिंग कर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए बिजली बिल दिया जाए.
सभी आर्थिक गतिविधि बंद
उपभोक्ताओं का कहना है कि लॉकडाउन होने की वजह से सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधि बंद पड़ी हुई है. अनलॉक में भी आर्थिक गतिविधि अभी सुचारू ढंग से चालू नहीं हुई है. ऐसे में सरकार को प्रतिमाह बिजली का बिल नहीं देना चाहिए था. जब लॉकडाउन पूरी तरह खत्म हो जाए, उसके बाद बिजली का बिल देना चाहिए था.