दरभंगा: बिहार के पुराने और प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार दरभंगा का चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय अपने कैंपस में एक अनूठा प्रयोग करने जा रहा है. यहां छोटे बच्चों की देखभाल के लिए एक डे केयर सेंटर का निर्माण होगा. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
परिसर में बनाया जाएगा डे केयर सेंटर
सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद ने बताया कि उनके कॉलेज में बीपीएससी से नव नियुक्त काफी शिक्षिकाएं आई हैं, जिनके छोटे बच्चे हैं. इनमे से कई तो बिहार से बाहर की हैं. इनके अलावा कॉलेज में बहुत सी छात्राएं भी नामांकित हुई हैं, जो शादीशुदा हैं और उनके छोटे बच्चे हैं. ऐसी महिलाओं को क्लास लेने या क्लास करने और परीक्षा देने में बहुत कठिनाई होती है. उन्हें अपने बच्चों को कष्ट में छोड़ना पड़ता है. ऐसी महिलाओं के लिए परिसर में एक डे केयर सेंटर बनाया जा रहा है.
महिला कर्मी करेंगी बच्चों की देखभाल
प्रधानाचार्य ने बताया कि एक कमरे को बच्चों की रुचि के अनुसार सजाया जा रहा है. उसमें दूध की बोतल, चॉकलेट, टॉफी और खिलौने रहेंगे. एक महिला कर्मी की इसमें नियुक्ति की जाएगी, जो बच्चों की देखभाल करेगी. ये सेंटर कॉलेज अवधि में हर दिन चलेगा.