दरभंगा: दूसरे प्रदेशों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की मदद के लिए दरभंगा पुलिस ने एक और कदम बढ़ाया है. व्यवसायियों और अन्य सक्षम लोगों के सहयोग से पुलिस ने एनएच-57 पर प्रवासियों के लिए दो राहत केंद्र खोले हैं. इन केंद्रों का उद्घाटन दरभंगा एसएसपी बाबू राम ने किया. इन केंद्रों पर प्रवासियों के लिए खाने-पीने और उनके आराम करने की व्यवस्था है.
'सरकार के बजाए लोगों की मिल रही मदद'
दिल्ली से पश्चिम बंगाल के रानीगंज जा रहे एक ऑटो ड्राइवर राखाल दास ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उसे काफी दिक्कत हो रही थी. मकान मालिक ने घर से निकाल दिया था. इसके बाद उसे कुछ लोगों ने सहायता दी. इससे वह अपने घर के लिए निकल पड़ा. उसने बताया कि घर जाकर कम से कम अपने परिवार के लोगों के साथ तो रहेगा. सरकार से उसे कोई मदद नहीं मिली, बल्कि जिन रास्तों से गुजर कर जा रहा है वहां के लोग ही मददगार साबित हो रहे हैं.
प्रवासियों की मदद के लिए खोला गया केंद्र-SSP
वहीं, दरभंगा एसएसपी बाबू राम ने कहा कि एनएच पर गुजर रहे प्रवासी मजदूर काफी खराब हालत में दिख रहे हैं. शहर के व्यवसायियों और अन्य सक्षम लोगों की मदद से उनके लिए दिल्ली मोड़ और मब्बी में दो राहत केंद्र खोले गए हैं. यहां उनके जलपान और आराम करने की व्यवस्था की गई है. साथ ही जो लोग पैदल जा रहे हैं उन्हें एनएच से गुजर रही गाड़ियों की मदद लेकर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रवासी जाते रहेंगे तब तक यह व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी.