दरभंगा: भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत शहर की स्वच्छता रैंकिंग बढ़ाने को लेकर दरभंगा नगर निगम एक अनूठी पहल करने जा रहा है. नगर निगम शहर की ओर से घर-घर पहुंच कर लोगों को गीले कचरे से कंपोस्ट बनाने की ट्रेनिंग और तकनीकी सहायता दी जायेगी. साथ ही शहर के कबाड़ी वालों से सूखा कचरा निस्तारण में मदद ली जाएगी. इस योजना के तहत कबाड़ी वालों का भी आर्थिक फायदा होगा.
ये भी पढ़ें..दारोगा हत्याकांड: 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
नगर निगम के साथ उनकी एक बैठक हुई है. जिसमें शहर का सूखा कचरा निस्तारण में मदद करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें सुव्यवस्थित तरीके से सूखा कचरा निस्तारण के लिए कहा गया है जिसमें उनका आर्थिक लाभ भी होगा- खुर्शीद आलम, कबाड़ी दुकानदार
ये भी पढ़ें..ग्राउंड रिपोर्ट: PMCH में मरीजों के खाने के पड़े लाले
'पहले नगर निगम ने अपने यहां गीले कचरे से कंपोस्ट बनाने की योजना बनाई थी. अब राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को साफ- सुथरा रखने पर काफी जोर दिया जा रहा है. इसलिए यह योजना बनाई और अब घर-घर जाकर लोगों को गीला कचरा से कंपोस्ट बनाने की ट्रेनिंग और तकनीकी सहायता भी दी जाएगी. नगर निगम को कचरा लाने की जरूरत ही नहीं होगी. लोग अपने घरों में ही कंपोस्ट बनाकर फूल और पेड़ पौधों में डाल कर पर्यावरण को भी फायदा पहुंचा सकेंगे.'- मनेश कुमार मीणा, नगर निगम आयुक्त