दरभंगा: बिहार के दरभंगा नगर निगम (Darbhanga Municipal Corporation) के पदमुक्त मेयर और डिप्टी मेयर की जगह पर नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तिथि घोषित (Mayor And Deputy Mayor Election Date Announced) कर दी गई है. यह चुनाव 12 जनवरी 2022 को होगा. शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार की ओर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह दरभंगा डीएम को इससे संबंधित निर्देश पत्र मिल गया. अधिसूचना के बाद नगर निगम में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
यह भी पढ़ें - दरभंगा नगर निगम के महापौर और उपमहापौर समेत कई पार्षद पदमुक्त, सभी भ्रष्टाचार के दोषी
मेयर और डिप्टी मेयर पद पर काबिज होने के लिए पार्षदों के बीच जोड़-तोड़ शुरू हो गई है. इसके पहले 8 दिसंबर को बिहार के नगर विकास विभाग ने राज्य में ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए 27 लाख के शौचालय आवंटन घोटाले में दोषी पाए जाने पर मेयर, डिप्टी मेयर और सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सात पार्षदों को पदमुक्त कर दिया था.
राज्य निर्वाचन आयोग ने जो अधिसूचना जारी की है. उसके अनुसार 12 जनवरी 2022 को दरभंगा नगर निगम के मेयर (मुख्य पार्षद) और डिप्टी मेयर (उप मुख्य पार्षद) का चुनाव कराया जाएगा. उसी दिन मतगणना होगी और नए मेयर और डिप्टी मेयर को शपथ दिला दी जाएगी.
गौरतलब है कि 8 दिसंबर को बिहार सरकार के नगर विकास विभाग ने राज्य में ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए दरभंगा नगर निगम की महापौर वैजयंती देवी खेड़िया, उप महापौर बदरुज्जमा खान और सशक्त स्थायी समिति के 7 पार्षदों को पदमुक्त कर दिया था. इन सभी पर शौचालय आवंटन मामले में गैरकानूनी ढंग से 27 लाख से ज्यादा की राशि छूट देने का आरोप था. इन सभी से 15 दिनों के भीतर 27 लाख रुपये की वसूली का भी निर्देश जारी किया गया था. इसको लेकर वार्ड पार्षद मधुबाला सिन्हा और पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता समेत कई लोगों ने 25 जुलाई 2018 को दरभंगा कमिश्नर को लिखित शिकायत दी थी.
कमिश्नर ने अपनी जांच में सभी आरोपों की पुष्टि की और इन सभी को दोषी पाया. कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद नगर विकास विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन सभी को पदमुक्त कर दिया था. उसके बाद पदमुक्त मेयर और डिप्टी मेयर समेत सभी लोग इस फैसले के खिलाफ पटना हाईकोर्ट गए थे, जहां से अब तक मामले में स्टे मिला है. उधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें - मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी में पटना नगर निगम
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP