ETV Bharat / state

पेट्रोलियम मंत्री से मिले दरभंगा सांसद, पाइपलाइन से घरों में रसोई गैस आपूर्ति का सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली में मुलाकात की. सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा में पाइपलाइन के माध्यम से घरों में रसोई गैस आपूर्ति हेतु आग्रह करते हुए ज्ञापन सौंपा. ताकि आम लोगों को सिलेंडर की प्रक्रिया से मुक्ति मिले और उनके समय की भी बचत हो सकें.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:26 PM IST

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात के बाद कहा कि दरभंगा में बढ़ती जनसंख्या और शहर के हो रहे विस्तार को ध्यान में रखते हुए दरभंगा शहर सहित जिले के अन्य प्रमुख इलाकों में पाइपलाइन के माध्यम से घरों में रसोई गैस आपूर्ति करने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा: दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, कब होगी कार्रवाई ?

सीएनजी गैस स्टेशन स्थापित करने का आग्रह
वहीं, सांसद ने जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य प्रमुख इलाकों में सीएनजी गैस स्टेशन स्थापित करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सीएनजी दूसरे ईंधनों से सस्ता प्राकृतिक ईंधन है. इससे पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता है. दरभंगा के सर्वांगीण विकास हेतु देश के अन्य प्रमुख शहरों की तरह दरभंगा के लोगों को गैस पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस और सीएनजी गैस स्टेशन के माध्यम से सीएनजी ईंधन का लाभ मिलें.

केंद्रीय मंत्री ने दिया सकारात्मक संदेश
वहीं, सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी 'सतत योजना' के तहत दरभंगा में कंप्रेस्ड बायो गैस के उत्पादन और उपयोग हेतु उद्यम स्थापित करने के लिए भी आग्रह किया. ताकि संपीडित बायो गैस उत्पादन में प्रयुक्त होने वाले अपशिष्ट का निस्तारण हो सके. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दरभंगा और मिथिला सहित पूरे देश का चौमुखी विकास हो रहा है. मंत्री ने विकास संबंधित सभी बातों पर संज्ञान लिया और आश्वस्त करते हुए सकारात्मक संदेश दिया.

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात के बाद कहा कि दरभंगा में बढ़ती जनसंख्या और शहर के हो रहे विस्तार को ध्यान में रखते हुए दरभंगा शहर सहित जिले के अन्य प्रमुख इलाकों में पाइपलाइन के माध्यम से घरों में रसोई गैस आपूर्ति करने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा: दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, कब होगी कार्रवाई ?

सीएनजी गैस स्टेशन स्थापित करने का आग्रह
वहीं, सांसद ने जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य प्रमुख इलाकों में सीएनजी गैस स्टेशन स्थापित करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सीएनजी दूसरे ईंधनों से सस्ता प्राकृतिक ईंधन है. इससे पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता है. दरभंगा के सर्वांगीण विकास हेतु देश के अन्य प्रमुख शहरों की तरह दरभंगा के लोगों को गैस पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस और सीएनजी गैस स्टेशन के माध्यम से सीएनजी ईंधन का लाभ मिलें.

केंद्रीय मंत्री ने दिया सकारात्मक संदेश
वहीं, सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी 'सतत योजना' के तहत दरभंगा में कंप्रेस्ड बायो गैस के उत्पादन और उपयोग हेतु उद्यम स्थापित करने के लिए भी आग्रह किया. ताकि संपीडित बायो गैस उत्पादन में प्रयुक्त होने वाले अपशिष्ट का निस्तारण हो सके. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दरभंगा और मिथिला सहित पूरे देश का चौमुखी विकास हो रहा है. मंत्री ने विकास संबंधित सभी बातों पर संज्ञान लिया और आश्वस्त करते हुए सकारात्मक संदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.