ETV Bharat / state

दरभंगा: डीएम ने बागमती नदी के छठ घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

छठ घाटों पर टेंट और रोशनी की भी व्यवस्था की गई है. घाटों पर दलदल होने और नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से घाट खतरनाक हो गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है.

डीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:37 PM IST

दरभंगा: बागमती नदी शहर के भीतर से बहती है. इस नदी को यहां गंगा जैसी पवित्र माना जाता है. इसके तट पर बड़ी संख्या में हर साल छठव्रती पहुंचती हैं. इस साल ज्यादा बारिश होने की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया है. छठ महापर्व की सुरक्षा को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने छठ घाटों का निरीक्षण किया.

सुरक्षा का रखा जा रहा विशेष ध्यान
स्थानीय लोगों ने बताया कि घाटों की सफाई नगर निगम ने की है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने भी सफाईकर्मियों का हाथ बंटाया है. छठ घाटों पर टेंट और रोशनी की भी व्यवस्था की गई है. घाटों पर दलदल होने और नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से घाट खतरनाक हो गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा लोगों की सुरक्षा में स्थानीय मल्लाह भी नावों के साथ तैनात किए गए हैं.

डीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

बागमती पर होती है छठ व्रतियों की भारी भीड़
वहीं, मौके पर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि शहर में 85 छठ घाट हैं. जिनमें से करीब 15 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. घाटों पर सुरक्षा के लिए घाटों पर लाल फीता बांध कर खतरे का निशान बनाया जा रहा है. बता दें कि हर साल बागमती के किनारे शहर के छठ व्रतियों की भारी भीड़ लगती है. इस वजह से प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से बच्चों को नदी-तालाब के किनारे ले जाने से बचने की भी अपील की है.

दरभंगा: बागमती नदी शहर के भीतर से बहती है. इस नदी को यहां गंगा जैसी पवित्र माना जाता है. इसके तट पर बड़ी संख्या में हर साल छठव्रती पहुंचती हैं. इस साल ज्यादा बारिश होने की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया है. छठ महापर्व की सुरक्षा को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने छठ घाटों का निरीक्षण किया.

सुरक्षा का रखा जा रहा विशेष ध्यान
स्थानीय लोगों ने बताया कि घाटों की सफाई नगर निगम ने की है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने भी सफाईकर्मियों का हाथ बंटाया है. छठ घाटों पर टेंट और रोशनी की भी व्यवस्था की गई है. घाटों पर दलदल होने और नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से घाट खतरनाक हो गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा लोगों की सुरक्षा में स्थानीय मल्लाह भी नावों के साथ तैनात किए गए हैं.

डीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

बागमती पर होती है छठ व्रतियों की भारी भीड़
वहीं, मौके पर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि शहर में 85 छठ घाट हैं. जिनमें से करीब 15 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. घाटों पर सुरक्षा के लिए घाटों पर लाल फीता बांध कर खतरे का निशान बनाया जा रहा है. बता दें कि हर साल बागमती के किनारे शहर के छठ व्रतियों की भारी भीड़ लगती है. इस वजह से प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से बच्चों को नदी-तालाब के किनारे ले जाने से बचने की भी अपील की है.

Intro:दरभंगा। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बागमती नदी समेत शहर के प्रमुख तालाबों के घाटों का निरीक्षण किया। इनमें हराही तालाब का घाट भी शामिल है जहां से हाल ही में पक्के मकान तोड़ कर अतिक्रमण हटाया गया था। उनके साथ सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने भी घाटों का मुआयना किया।Body:डीएम ने कहा कि खतरनाक घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहां बैरीकेडिंग की गयी है और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं। इसके अलावा एसडीआरएफ के बोट और जवान भी तैनात रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चेों को नदी-तालाब के किनारे ले जाने से बचें। बच्चों के साथ विशेष सावधानी बरतने की जरूरत बतायी। Conclusion:डीएम के साथ इस निरीक्षण दल में नगर अभियंता नागमणि सिंह और पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी शामिल थे।

बाइट 1- डॉ त्यागराजन एसएम, डीएम, दरभंगा.

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.